- पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज
जनवाणी संवाददाता |
सरधना: शुक्रवार की रात पुलिस ने गांधीनगर के निकट एक दुकान से भारी मात्रा में अवैध पटाखे बरामद किए। आरोपी यहां प्रतिबंध के बाद भी बड़े स्तर पर पटाखों को बेचने का काम कर रहा था। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया। माल समेत आरोपी को पुलिस कोतवाली ले आई। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। शनिवार को पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया।
शासन ने पटाखों की बिक्री और अतिशबाजी पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा रखा है। पर्यावरण के मद्देनजर एनजीटी ने यह आदेश जारी किया था। इस बार दीपावली पर पूरी तरह से पटाखों पर प्रतिबंध रहेगा। शुक्रवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि गांधीनगर के निकट बाजार में एक युवक बड़ी मात्रा में पटाखे बेचने का काम कर रहा है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश दी। पुलिस ने मौके से करीब बीस किलो से अधिक अवैध पटाखे बरामद किए।
साथ ही मौके से एक आरोपी को भी हिरासत में लिया। पुलिस माल समेत आरोपी को कोतवाली ले आई। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी राजेश उर्फ राहुल पुत्र तिलकराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। शनिवार को पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया। इस संबंध में इंस्पेक्टर रमाकांत पचौरी का कहना है कि एक दुकान से अवैध पटाखे बरामद किए हैं। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।