जनवाणी संवाददाता |
झिंझाना/कांधला: शनिवार को उप जिलाधिकारी मणि अरोड़ा व अपर पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से थाना झिंझाना में समाधान दिवस में समस्याएं सुनी। इस दौरान 3 शिकायतें आई जो जमीनी विवाद संबंधित थी। इनमें से एक शिकायत का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।
उधर, कांधला में तहसीलदार और थाना प्रभारी निरीक्षक ने संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायतें सुनी। गांव गंगेरू निवासी इस्तखार ने शिकायत कराते हुए बताया कि गांव में स्थित कब्रिस्तान की भूमि को कई लोगों ने काटकर अपने खेतों में मिला लिया है और कब्रिस्तान की भूमि पर गोबर डालकर कब्जा कर रखा है।
तहसीलदार प्रवीण कुमार ने लेखपाल पंकज कुमार को मामले की जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए है। कस्बे के मोहल्ला सरावज्ञान निवासी विरेंद्र जैन ने कृषि भूमि पर कब्जे का आरोप लगाते हुए पैमाइश की मांग की। इस दौरान थानाध्यक्ष रोजंत त्यागी व अन्य स्टाफ मौजूद रहा।