जनवाणी ब्यूरो |
मुजफ्फरनगर: शहर की ह्रदयस्थली शिव चौक पर शाम को 7:00 बजे के बाद नाइट कर्फ्यू का पालन करने को उत्तरी कोतवाली पुलिस शहर कोतवाली इंचार्ज योगेश शर्मा भारी पुलिस फोर्स के साथ मिलकर भगत सिंह रोड हनुमान चौक काली नदी ईदगाह चौक तांगा अड्डा की दुकानों को 7:00 बजे के बाद बंद कराते हुए शिव चौक पर पहुंचे और आकर चेकिंग अभियान चलाया वई लोगों को कड़ी चेतावनी दी बिना मास्क लगाए युवकों के चालान काटे और उनको जमकर कड़ी चेतावनी दी।
इसके अलावा नगर के तीनों थाना क्षेत्रों में पुलिसकर्मी मोहल्ले में घूम कर बाजार बंद कराने के लिए गस्त करते रहे साथ ही सड़कों पर घूमने वाले युवकों को जमकर फटकार लगाई और मास्क ने पहनने पर चेतावनी देकर छोड़ दिया।