-
गौर से देखिए मेरठ शहर का यातायात माह…
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: अपनी और परिवार की भी जान खतरे में रखकर चौड़े होकर चले जा रहे हैं। मजे की बात यह है कि यातायात माह मनाने वाले पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मी कहां हैं इसका कोई अता पता नहीं है।
सोने पर सुहागा यह है कि जब खुद पुलिस वाले ही यातायात माह को पलीता लगा रहे हों तो वे फिर दूसरे को रोकेंगे कैसे। मतलब जब सईंयां भए कोतवाल तो डर काहे का।
आखिर, यातायात माह पुलिस वाले ही मना रहे हैं, हां भई हां कागजों में धरातल पर तो जनवाणी टीम के कैमरे नजर है। अब आप खुद ही देख लो।
ये भी सच है इन पुलिस वालों पर कार्रवाई होनी नहीं है क्योंकि सईंयां भए कोतवाल तो डर काहे का।
यातायात माह है, करो मनमानी, जाम पर कंट्रोल नहीं
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1