जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: हमारे छोटे से जीवन में कई बार ऐसे चमत्कार होते हैं जब हम भरोसा करने लगते हैं कि हां ईश्वर है, भाग्य है और चमत्कार भी है। कहते हैं दुआओं में बहुत असर होता है।
जी हां मैं आज बात कर रहा हूं बहु प्रतिक्षित सेमीफाइनल मुकाबले भारत और न्यूजीलैंड के बीच जो आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाला है। वैसे तो भारत 2015 में 2019 में भी सेमीफाइनल में पहुंचा था।
इन दोनों ही सेमीफाइनल मुकाबले में विराट कोहली एक रन बनाकर आउट हुए थे। लेकिन इस समय विराट कोहली के सितारे बुलंदी पर हैं और उनकी कुंडली का यह स्वर्णिम समय चल रहा है।
आज का मैच विराट कोहली की बल्लेबाजी पर कम से कम 80% जीत की ओर निर्भर करेगा। वैसे भी शनि देव भारत के पक्ष में तो हैं ही। परंतु अगर हम न्यूजीलैंड के परिपेक्ष से देखें तो आज तक न्यूजीलैंड ने एक भी वर्ल्ड कप नहीं जीता है। न्यूजीलैंड की टीम वास्तव में जुझारू टीम है।
अर्थात हम कह सकते हैं कि यहां आइंस्टीन का सापेक्षता का सिद्धांत लागू होता है। इसका मतलब यह है कि हम बहुत अच्छे हैं लेकिन दूसरा हमसे भी और अच्छा हो सकता है। मतलब साफ है कि आज भारतीय टीम को 150 करोड़ देशवासियों की दुआओं की जरूरत है। यह पक्का है कि अगर आज भारत मैच जीतता है तो वह फाइनल अवश्य जीतेगा और वर्ल्ड कप जीतकर लायेगा।
आइए बात करते हैं ज्योतिष विश्लेषण में संभावनाओं की
1. आज भारत टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करें तो बहुत अच्छा रहेगा। इस अवस्था में न्यूजीलैंड की टीम 250 से लेकर के 290 रन के बीच में सिमट जाएगी। आज के मैच में बॉलिंग को लेकर जसप्रीत बुमराह बहुत अच्छा रोल निभाएंगे।
2. जब भारत दूसरी पारी में बल्लेबाजी को उतरेगा तो भारतीय टीम यह लक्ष्य 49ओवर से पहले प्राप्त कर लेगी। जरूरी केवल यह है कि आज विराट कोहली का शतक होना चाहिए। सचिन तेंदुलकर को भी आज बहुत अच्छा लगेगा कि वह विराट कोहली को उनका रिकॉर्ड तोड़ने के लिए बधाई देंगे और उनको आशीर्वाद देंगे।
3. अगर किसी वजह से भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करती है और भारतीय टीम का स्कोर 300 से ऊपर रहता है तो वह मैच अवश्य जीतेंगे। लेकिन भारतीय टीम 300 से नीचे का स्कोर बनाती है तो मैच जीतना बड़ा मुश्किल हो जाएगा।