Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsBaghpatउद्यमियों की समस्या का समय पर हो निस्तारण: डीएम

उद्यमियों की समस्या का समय पर हो निस्तारण: डीएम

- Advertisement -
  • कलक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बंधु की बैठक का आयोजन

जनवाणी संवाददाता |

बागपत: कलक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बंधु की बैठक कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीएम ने कहा उद्यमियों की जो संबंधित विभागों से सम्बंधित शिकायत है इनका त्वरित गति से निस्तारण करें। बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम शकुंतला गौतम ने निवेश मित्र पोर्टल की समीक्षा की।

उन्होंने कहा निवेश मित्र में जनपद टॉप-5 में आने के लिए बेहतर प्रयास किया जाए। इसमें कोई भी लापरवाही ना की जाए। उन्होंने कहा निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त शिकायत डिफाल्टर की सूची में नहीं जानी चाहिए। निवेश मित्र पर प्राप्त शिकायतों का समय से निस्तारण अवश्य कराएं और इसमें संबंधित अधिकारी आपस में सम्बन्ध स्थापित करें। अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए जो बिजली के खम्बे खराब है या टेढ़े हो रहे हैं।

उनका एस्टीमेट बनाकर संबंधित को समय अंतर्गत दिया जाए। इसमें कोई भी लापरवाही नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा उद्योग क्षेत्र में लाइटिंग कराने का भी कार्य जल्द से जल्द शत-प्रतिशत पूर्ण कर लिया जाए। ईएसआई डिस्पेंसरी खोलने के लिए डीएम ने शासन में बात की और पत्र लिखे जाने के लिए निर्देश दिए।

उन्होंने कहा यह प्रकरण पिछले 10 साल से डिमांड चल रही है जिससे जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाएगा। मीरापुर-राजवाये की पटरी गुराना रोड बड़ौत से अमीनगर सराय रोड बड़ौत तक छतिग्रस्त थी उद्यमियों द्वारा बताया गया कि सड़क का कार्य गुणवत्ता के साथ चल रहा है जिस पर 50 प्रतिशत से अधिक कार्य हो चुका है। इस अवसर पर सहायक आयुक्त अर्चना तिवारी, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी अजय पाल, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी रवि दत्त आदि उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments