- राजपूत उत्थान सभा ने किया धरना प्रदर्शन, रात में भी अस्पताल में डटे रहे लोग
- सीएचसी प्रभारी पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
जनवाणी संवाददाता |
सरधना: शुक्रवार को राजपूत उत्थान सभा ने सीएचसी में भ्रष्टाचार फैलने का आरोप लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि राजनीतिक दबाव में तबादला होने के बाद भी सीएचसी प्रभारी को नहीं हटाया जा रहा है। मामले को लेकर बड़ी संख्या में लोग अस्पताल में ही धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी की। नाराज लोगों ने अस्पताल में तालाबंदी कर दी।
रात को भी अस्पताल में ही धरने पर डटे रहे। मौके पर पहुंचे एसडीएम ने समझाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों ने एक नहीं सुनी। ग्रामीण सीएचसी प्रभारी को हटाने की मांग कर रहे थे। वहीं मामले में एक आशा द्वारा प्रभारी पर उत्पीड़न करने समेत तमाम गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराने को कोतवाली में तहरीर दी है। देर रात तक ग्रामीण अस्पताल में ही डटे रहे।
शुक्रवार को दर्जनों की संख्या में लोग सीएचसी पहुंचे और अस्पताल में भ्रष्टाचार फैलने का आरोप लगाते हएु हंगामा कर दिया। लोग अस्पताल में धरने पर बैठ गए। राजपूत उत्थान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अजय सोम के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में ग्रामीण धरने में पहुंच गए। लोगों ने आरोप लगाय कि बिना पैसे लिए अस्पताल में डिलीवरी नहीं हो रही हैं। मरीजों से दवाई बाहर से मंगाई जा रही है। आसपास के मेडिकल स्टोर से सेटिंग करके दवाई मंगाई जाती है और वापस करके पैसे ले लिए जाते हैं।
मेडिकल के नाम पर भी लोगों से पैसे वसूले जा रहे हैं। मामले को लेकर लोगों ने जमकर नारेबाजी की। इतना ही नहीं अस्पताल में तालाबंदी कर दी। दोपहर को शुरू हुआ धरना रात तक जारी रहा। रात को गद्दे कंबल डालकर लोग डटे रहे। रात को एसडीएम सत्यप्रकाश मौके पर पहुंचे। मगर लोगों ने एक नहीं सुनी। कहा कि सीएचसी प्रभारी डा. सचिन का तबादला हो गया है,
लेकिन राजनीतिक दबाव के चलते हठधर्मी के तहत कुर्सी छोड़ने को तैयार नहीं है। सीएचसी प्रभारी का निलंबन नहीं होने तक ग्रामीणों ने धरना जारी रखने की बात कही। देर रात समाचार लिखे जाने तक ग्रामीण अस्पताल में धरने पर बैठे रहे। वहीं एक आशा ने सीएचसी प्रभारी पर उत्पीड़न करने समेत तमाम आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। इस संबंध में सीएचसी प्रभारी से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।
आशा ने लगाया उत्पीड़न का आरोप
नवाबगढ़ी गांव निवासी आशा शाईस्ता ने आरोप लगाया कि सीएचसी प्रभारी व उनकी पत्नी अस्पताल में भ्रष्टाचार करती है। कर्मचारियों से अवैध वसूली की जाती है। पैसे नहीं देने पर उन्हें परेशान किया जाता है। आशा काआरोप है कि प्रभारी द्वारा उसका भी उत्पीड़न किया जा रहा है। उसने सीएचसी प्रभारी पर तमाम गंभीर आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी और पुलिस से मुकदमा दर्ज करने की मांग की।