जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: अपना अकाउंट लॉक किए जाने के बाद से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर से दूरी बना ली है। उनके साथ जिन नेताओं और कांग्रेस के विभिन्न विभागों के अकाउंट लॉक किए गए थ, वे सब 14 अगस्त से ही अकाउंट अनलॉक होने पर इस प्लेटफार्म पर लौट आए लेकिन राहुल ने 6 अगस्त के बाद एक भी ट्वीट नहीं किया है।
राहुल ट्विटर के अलावा फेसबुक, इंस्टाग्राम और टेलीग्राम से भी जुड़े हैं। इन दिनों वह अपनी बात इन्हीं प्लेटफार्म के जरिए रख रहे हैं। हालांकि उनके सबसे अधिक फॉलोअर्स 1.96 करोड़ ट्विटर पर हैं और वह मात्र 272 लोगों को फॉलो करते हैं। अन्य प्लेटफार्म की तुलना में ट्विटर पर उन्हें सबसे अधिक रिस्पांस भी मिलता है। उनके नजदीकियों का कहना है कि राहुल अन्य प्लेटफार्म पर सक्रिय होकर ट्विटर की तरह अपने फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं।
दिल्ली में नौ साल की बच्ची से दुष्कर्म और हत्या के मामले में बच्ची की मां को गले लगाए फोटो साझा करने के बाद ट्विटर ने 6 अगस्त को राहुल का अकाउंट लॉक कर दिया था। राहुल ने 13 अगस्त को एक वीडियो जारी कर ट्विटर इंडिया की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए इसे लोकतांत्रिक ढांचे पर हमला बताया था और ट्विटर को पक्षपातपूर्ण प्लेटफार्म करार दिया था।
हालांकि इसके एक दिन बाद ही ट्विटर ने राहुल समेत कांग्रेस के अन्य नेताओं के अकाउंट अनलॉक कर दिए थे। हालांकि राहुल ने अनलॉक के बाद अभी तक अपनी बात कहने के लिए इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल नहीं किया है।
राहुल के फेसबुक अकाउंट पर करीब चालीस लाख लोग जुड़े हैं। जबकि इंस्टाग्राम पर 16 लाख लोग फॉलो करते हैं। इंस्टाग्राम पर वह सिर्फ पांच लोगों को फॉलो करते हैं जिसमें बहन और महासचिव प्रियंका गांधी के अलावा कांग्रेस पार्टी, महिला कांग्रेस, यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई शामिल हैं। राहुल गांधी टेलीग्राम पर भी सक्रिय हैं लेकिन इस पर 23400 लोग ही उनसे जुड़े हैं।