Friday, March 29, 2024
HomeNational Newsकोरोना इफेक्ट: रेलवे ने दर्जनों ट्रेनों को किया रद्द, यहां देखें पूरी...

कोरोना इफेक्ट: रेलवे ने दर्जनों ट्रेनों को किया रद्द, यहां देखें पूरी सूची

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: देश में कोरोना की दूसरी लहर अपने चरम पर है। वहीं राज्य सरकारों ने लॉकडाउन और कड़ी पाबंदियां लगा रखी है। ज्यादातर उद्योग बंद पड़े हैं ऐसे में कामगार अपने घर लौटने लगे हैं। रेलवे ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अपनी स्पेशल ट्रेनों को बंद करने का निर्णय लिया है।

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ स्पेशल ट्रेनें चलाई थीं। लेकिन अब उद्योग बंद पड़े हैं और कड़ी पाबंदियों के कारण प्रवासी कामगार अपने घरों को लौट रहे हैं। इस कारण संक्रमण का खतरा बढ़ गया है।

अब 9 मई से अगले आदेश तक दर्जनों ट्रेनें रद्द रहेंगी। इसमें राजधानी, शताब्दी, दुरंतो समेत कई वीआई ट्रेनों के नाम शामिल हैं।

रेलवे ने जिन ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया गया है उनमें उनमें, चार राजधानी, आठ जोड़ी शताब्दी, दो जोड़ी जनशताब्दी भी शामिल हैं। इनके अलावा रद्द होने वाली ट्रेनों की लिस्ट में कई स्पेशल, फेस्टिव स्पेशल और वंदे भारत ट्रेनें भी शामिल हैं।

9 मई से रद्द रहेंगी ये ट्रेनें

  1. ट्रेन नंबर 09013/ 09014 बांद्रा-भुसावल स्पेशल ट्रेन
  2. ट्रेन नंबर 09415 श्री मातावैष्णो देवी कटरा स्पेशल ट्रेन

10 मई से ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

  1. ट्रेन नंबर 09233 बांद्रा टर्मिनस-जयपुर स्पेशल ट्रेन
  2. ट्रेन नंबर 09220 अहमदाबाद-चेन्नई सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन
  3. ट्रेन नंबर 09424 गांधीनगर- तिरुनेलवेली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन

11 मई से अगले आदेश तक रद्द रहने वाली ट्रेनें

  1. ट्रेन नंबर 09234 जयपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल
  2. ट्रेन नंबर 09055 वलसाड-जोधपुर स्पेशल ट्रेन
  3. ट्रेन नंबर 09332 इंदौर-कोचुवेली स्पेशल ट्रेन
  4. ट्रेन नंबर 09416 श्री मातावैष्णो देवी कटरा- अहमदाबाद स्पेशल

12 मई से ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

  1. ट्रेन नंबर 09219 चेन्नई सेंट्रल – अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल
  2. ट्रेन नंबर 02908 हापा-मडगांव सुपरफास्ट स्पेशल
  3. ट्रेन नंबर 09056 जोधपुर-वलसाड स्पेशल ट्रेन

13 मई से ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

  1. ट्रेन नंबर 09043 बांद्रा- भगत की कोठी स्पेशल
  2. ट्रेन नंबर 09423 तिरुनेलवेली- गांधीधाम फेस्टिवल स्पेशल
  3. ट्रेन नंबर 09262 पोरबंदर – कोचुवेली स्पेशल

14 मई से ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

  1. ट्रेन नंबर 02907 मडगांव- हापा सुपरफास्ट
  2. ट्रेन नंबर 09044 भगत की कोठी – बांद्रा स्पेशल
  3. ट्रेन नंबर 09331 कोचुवेली – इंदौर स्पेशल

16 मई से ये ट्रेन रहेंगी रद्द

  1. ट्रेन नंबर 09261 कोचुवेली – पोरबंदर स्पेशल

उत्तर रेलवे ने अपनी दिल्ली से टूंडला चलाई जा रही सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया। वहीं रेलवे ने दिनांक 17.05.2021 ने अगले आदेश तक ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय किया है।

  1.  पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेल सेक्शन पर चलने वाली ट्रेनें 10.05.2021 से 17.05.2021 तक रद्द रहेंगी।

रेलवे ने कुछ स्पेशल ट्रेनों को अगले आदेश तक रद्द करने का फैसला किया है।

उत्तर रेलवे द्वारा इन विशेष रेलगाड़ियों को यात्रियों की संख्या में बेहद कमी व अन्य परिचालनिक कारणों से अगली सूचना तक निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments