जनवाणी संवाददाता |
भूतपुरी: मोहम्मदपुर राजौरी स्थित एस वी एस डिग्री कालेज में स्कूली छात्र छात्राओं ने मिलकर मोहमदपुर राजौरी बस स्टैंड तक रैली निकालकर युवाओं को जागृत किया। इस दौरान छात्र छात्राओं के हाथों में युवा दिवस व उनके उत्थान संबंधित स्लोगन थे।
स्कूल प्रचार्य डॉ रामवीर सिंह ने स्वामी विवेकानन्द के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद देश के महान दार्शनिक थे उन्होंने विश्व मे भारत का डंका बजाया था यह दिन पूरे देश मे युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है उनके विचार हमारे लिए आज भी प्रेरणादायक है।
वही डॉ अवनीश कुमार ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने न केवल स्त्री स्वतंत्रता व समानता पर बल दिया बल्कि नारी सशक्तिकरण की बात पर बल दिया उन्होंने कहा था कि यदि नारी सशक्तिकरण होगी तो समाज व परिवार के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगी।
कार्यक्रम में स्वामी जी के चित्र पर माल्यापर्ण किया गया इस दौरान दिलशाद हुसैन, कोमल सिंह, फईम अहमद, पुष्पेंद्र, विकास कुमार, गजेंद्र सिंह, पूनम चौहान व समा परवीन आदि रहे। वही रैली में अंकुर, मनोज, दीक्षांत, हर्ष, हर्षित, अलका रानी, पूजा, राखी, सलोनी, संजना आदि छात्र छात्राओं ने भाग लिया।