Wednesday, December 6, 2023
HomeEntertainment NewsBollywood Newsफिल्म 'एनिमल' के सेट से वायरल हुईं रणबीर कपूर की फोटो

फिल्म ‘एनिमल’ के सेट से वायरल हुईं रणबीर कपूर की फोटो

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘एनिमल’ की तैयारी में लगे हुए हैं। हाल ही में उनकी एक फोटो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें वह खून में लथपथ दिखाई दिए। इतना ही नहीं, उनके चेहरे पर भी खरोंच और चोट के निशान नजर आए।

रणबीर कपूर की यह फोटो देखते ही देखते चर्चा में आ गई। खुद फैंस भी उनकी तस्वीर को देखकर हैरान रह गए। हालांकि यह फोटो किसी हादसे की नहीं बल्कि ‘एनिमल’ की शूटिंग से जुड़ी हुई है। एक्टर की इस फोटो को लेकर फैंस भी जमकर कमेंट कर रहे हैं।

रणबीर कपूर की इस फोटो को देखकर यह कहा जा सकता है कि उन्होंने अपने ट्रांसफॉर्मेशन के लिए खूब मेहनत की है। उनकी मेहनत चेहरे पर भी साफ नजर आ रही है। फोटो में रणबीर कपूर के चेहरे पर चोट के निशान, लंबी-लंबी दाढ़ियां नजर आईं। रणबीर कपूर की इस तस्वीर ने फैंस की एक्साइटमेंट को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है। इतना ही नहीं, कुछ फैंस को तो रणबीर कपूर का यह लुक देखकर ‘शमशेरा’ की भी याद आ गई।

एक यूजर ने रणबीर कपूर की फोटो पर रिएक्शन देते हुए लिखा, “रणबीर का यह बल्की लुक सिंगल स्क्रींस पर आग लगा देगा।” वहीं दूसरे यूजर ने एक्टर के ट्रांसफॉर्मेशन की तारीफ में लिखा, “इनके असंभव से दिखने वाले ट्रांसफॉर्मेशन को सलाम है।” रणबीर कपूर की फोटो साझा करते हुए एक यूजर ने लिखा, “ऐसा लगता है कि रणबीर इस अवतार के जरिए धूम मचाने वाले हैं।”

बता दें कि रणबीर कपूर ने अपनी अपकमिंग मूवी ‘एनिमल’ को लेकर इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि ‘एनिमल’ के लिए हां करने का उनका एक मात्र कारण था फिल्म की स्क्रिप्ट। एक्टर का कहना था कि वह इस फिल्म के लिए डरे हुए भी थे और एक्साइटेड भी थे।

- Advertisement -

Recent Comments