Sunday, June 4, 2023
- Advertisement -
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutरफ्तार में रैपिड: साहिबाबाद से मेरठ साउथ तक वायाडक्ट तैयार

रफ्तार में रैपिड: साहिबाबाद से मेरठ साउथ तक वायाडक्ट तैयार

- Advertisement -
  • दुहाई से मेरठ साउथ स्टेशन के बीच आखिरी स्पैन सफलतापूर्वक स्थापित

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: रैपिड के निर्माण कार्य रैपिड की रफ्तार की मानिन्द तेजी से पूरे होते जा रहे हैं। मंगलवार को एनसीआरटीसी ने सफलता का एक और पड़ाव पार कर लिया। दुहाई से मेरठ साउथ स्टेशन के बीच आखिरी वायाडक्ट स्पैन को सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया गया। इसके साथ ही साहिबाबाद से मेरठ साउथ स्टेशन के बीच सम्पूर्ण वायाडक्ट बनकर तैयार हो गया है। इसके साथ ही एनसीआरटीसी टीम ने एक-दूसरे के साथ खुशियां साझा कीं।

दिल्ली मेरठ कॉरिडोर के अन्तर्गत दुहाई से मेरठ साउथ स्टेशन के बीच तथा मोदीनगर नॉर्थ स्टेशन के ठीक पहले एनसीआरटीसी ने आखिरी वायाडक्ट स्पैन सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया। इस स्पैन की स्थापना के साथ ही इस सेक्शन में निर्माण कार्य अब अगले पड़ाव में पहुंच गया है। अब साहिबाबाद से मेरठ साउथ स्टेशन तक का लगभग 42 किलोमीटर का वायाडक्ट तैयार हो चुका है।

एनसीआरटीसी अधिकारियों के अनुसार अब रैपिड के बचे हुए निर्माण कार्य में और तेजी आएगी। बताते चलें कि दुहाई स्थित ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे से मेरठ साउथ रैपिडएक्स स्टेशन तक के सेक्शन की लम्बाई 25 किलोमीटर है, जिसमें कुल 825 पिलर्स का निर्माण कार्य पूरा किया गया है। वायाडक्ट निर्माण के साथ ही इस सेक्शन पर ट्रैक निर्माण का कार्य भी तेजी के साथ किया जा रहा है।

अप एंड डाउन दोनों लाइन पर लगभग 50 प्रतिशत ट्रैक बिछाने का कार्य पूर्ण हो चुका है। इसके साथ ही दोनों लाइन पर लगभग 50 प्रतिशत ओएचई मास्ट इरेक्शन और लगभग 30 प्रतिशत कैंटीलिवर इरेक्शन भी पूरा हो गया है। इस सेक्शन में कुल चार स्टेशन हैं। जिनमें मुरादनगर, मोदीनगर साउथ, मोदीनगर नॉर्थ और मेरठ साउथ का निर्माण किया जा रहा है और जल्द ही यह स्टेशन आकार ले लेंगे।

एनसीआरटीसी अधिकारियों के अनुसार मेरठ साउथ स्टेशन में चार लेवल हैं, जिनमें ग्राउंड, मैजनीन, कॉनकोर्स और प्लेटफॉर्म लेवल शामिल हैं। हाल ही में मेरठ में रैपिडएक्स कॉरिडोर ने दिल्ली मेरठ रोड के ऊपर से गुजर रहे ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर को लगभग 22 मीटर की ऊंचाई पर पार किया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
- Advertisment -
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -

Recent Comments