जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज गुरूवार को आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने सूचना जारी की है। बताया जा रहा है कि, मौद्रिक नीति समिति ने नीतिगत रेपो दर को 6.5% पर अपरिवर्तित रखने का निर्णय लिया है। नतीजतन, स्थायी जमा सुविधा (एसडीएफ दर) 6.25% और सीमांत स्थायी सुविधा और बैंक दरें 6.75% पर बनी हुई हैं।
Consequently, the Standing Deposit Facility (SDF rate) remains at 6.25% and the marginal standing facility and the bank rates stand at 6.75%: RBI Governor Shaktikanta Das pic.twitter.com/3y89RxORqI
— ANI (@ANI) June 8, 2023
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि, एमपीसी यानि मौद्रिक नीति समिति ने छह सदस्यों में से पांच के बहुमत से निर्णय लिया कि आवास की वापसी पर ध्यान केंद्रित किया जाए ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि मुद्रास्फीति उत्तरोत्तर विकास का समर्थन करते हुए लक्ष्य के साथ संरेखित हो।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1