Saturday, January 4, 2025
- Advertisement -

यहां निकली कांस्टेबल के 3240 पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन है। राजस्थान पुलिस मुख्यालय, जयपुर राजस्थान ने पुलिस के विभिन्न जिला/ यूनिट/ बटालियन में कांस्टेबल के पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी किया है। विभाग द्वारा राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के तहत 3578 रिक्तियां अधिसूचित की गयी है, जिनमें 3240 पद गैर अनुसूचित क्षेत्र तथा 338 पद अनुसूचित क्षेत्र के लिए निर्धारित है।

इच्छुक एवं अपेक्षित योग्यता वाले उम्मीदवार इस राजस्थान पुलिस कांस्टेबल रिक्रूटमेंट 2023 के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in के माध्यम से 27 अगस्त 2023 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए पात्रता मानदंड

शैक्षणिक योग्यता: इस भर्ती में अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार के पास देवनागिरी लिपि में हिंदी लेखन का व्यावहारिक ज्ञान तथा राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना आवश्यक है।

  • कांस्टेबल (सामान्य) के लिए: अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त स्कूल / परीक्षा बोर्ड से सैकण्डरी या 10वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

  • कांस्टेबल (पुलिस दूरसंचार) के लिए: अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से भौतिकी, गणित/ कंप्यूटर विषय के साथ 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

  • कांस्टेबल आरएसी/एमबीसी बटालियन के लिए: अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त स्कूल / परीक्षा बोर्ड से 8वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

  • कांस्टेबल (चालक) के लिए: अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त स्कूल/ परीक्षा बोर्ड से सैकण्डरी या 10वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए तथा एक वर्ष पूर्व का बना हुआ स्थाई ड्राइविंग लाइसेंस होना आवश्यक है।

आयु सीमा: आवेदक की अधिकतम और न्यूनतम उम्र 18 से 31 वर्ष होनी चाहिए।

राष्ट्रीयता: भारतीय।

चयन प्रक्रिया: इस राजस्थान पुलिस कांस्टेबल रिक्रूटमेंट 2023 में अभ्यर्थियों का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा तथा ऑफलाइन लिखित परीक्षा (ओएमआर आधारित) के आधार पर किया जायेगा। उक्त भर्ती में पहली बार लिखित परीक्षा से पहले फिजिकल कराया जाएगा।

आवेदन शुल्क: सभी उम्मीदवारों को निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग अथवा इ-मित्र कियोस्क या जनसुविधा केंद्र के माध्यम से करना होगा।

  • सामान्य/ ईडब्लूएस, ओबीसी और दूसरे राज्य के उम्मीदवारों के लिए: 600/-

  • SC / ST तथा 2.5 लाख से कम आय वाले उम्मीदवारों के लिए: 400/-

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in पर जाएं।

  • ऑनलाइन आवेदन करें पर क्लिक करें।

  • ईमेल या मोबाइल नंबर के माध्यम से प्राप्त क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉगिन करें।

  • उम्मीदवार ऑनलाइन फॉर्म भरें।

  • सभी आवश्यक दस्तावेज निर्धारित प्रारूप में अपलोड करें।

  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

  • आवेदन जमा करें।

  • अंतिम रूप से सबमिट किए गए आवेदन का प्रिंटआउट ले लें।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Kiara Advani: कियारा की टीम ने जारी किया हेल्थ अपडेट, इस वजह से बिगड़ी थी तबियत

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Lohri 2025: अगर शादी के बाद आपकी भी है पहली लोहड़ी, तो इन बातों का रखें खास ध्यान

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img