नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। गूगल ने अपनी सर्च सर्विस में शामिल AI Mode फीचर को अब भारत में भी लॉन्च कर दिया है। यह फीचर पहले अमेरिका में परीक्षण के तौर पर शुरू किया गया था और अब Google Labs के तहत English में उपलब्ध है।
क्या है AI Mode?
यह फीचर यूजर्स को लंबे, जटिल और व्यक्तिगत सवाल पूछने की सुविधा देता है, जिनका जवाब यह Gemini 2.5 मॉडल और Query Fan-Out Technique के जरिए विस्तार से देता है। यूजर इससे रियल टाइम डेटा, प्रोडक्ट्स की जानकारी और मल्टीमॉडल इनपुट (टेक्स्ट, वॉयस, इमेज) के जरिए मदद ले सकते हैं।
कैसे करें इस्तेमाल?
ब्राउज़र में जाएं: labs.google.com
“AI Mode” एक्सपेरिमेंट को ON करें
“Try AI Mode” पर क्लिक कर उपयोग शुरू करें
या सीधे गूगल सर्च पर जाएं और “AI Mode” टैब पर टैप करें
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1