नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। फिल्म निर्देशित उमेश शुक्ला अपनी आगामी फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। ओह माय गॉड जैसे फिल्मों को निर्देश करने वाली उमेश अब अपनी आने वाली फिल्म आंख मिचोली को लेकर सुर्खिया बटौर रहे हैं। वहीं, अब इस फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान हो गया है। बताया जा रहा है कि, इस फिल्म में मृणाल ठाकुर, अभिमन्यु, परेश रावल, शरमन जोशी, दिव्या दत्ता जैसे सितारे नजर आएंगे।
एंटरटेनर फिल्म आपको हंसने पर मजबूर कर
फिल्म मेकर्स की जानकारी के अनुसार, इस फिल्म की रिलीजिंग डेट 27 अक्तूबर है। वहीं मेकर्स ने ट्वीटर से पोस्ट शेयर कर यह जानकारी दी है। साथ ही कैप्शन भी लिखा है ‘ओह माय गॉड और 102 नॉट आउट जैसी फिल्मों के निर्देशक उमेश शुक्ला एक बार फिर आप सभी का दिल जीतने आ रहे हैं। यह फैमिली एंटरटेनर फिल्म आपको हंसने पर मजबूर कर देगी।