Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsShamliएक सप्ताह में अतिक्रमण हटाएं वरना ध्वस्तीकरण को रहे तैयार

एक सप्ताह में अतिक्रमण हटाएं वरना ध्वस्तीकरण को रहे तैयार

- Advertisement -
  • पालिका ने अतिक्रमण पर 81 दुकानदारों को भेजा नोटिस

जनवाणी संवाददाता |

कैराना: नगर पालिका परिषद की प्रशासक मणि अरोरा से तीतरवाड़ा चुंगी पर नालों की साफ-सफाई न होने की शिकायत थी। जिसके बाद डिप्टी कलेक्टर मणि अरोरा ने नगर पालिका कर्मचारियों के साथ तीतरवाड़ा चुंगी का निरीक्षण किया। इस दौरान नाले गंदगी से अटे पड़े मिले। सफाई न होने का कारण दुकानदारों द्वारा नालों के ऊपर सीमेंट के स्लैब डालकर उन पर अतिक्रमण करना पाया गया।

जिसके बाद डिप्टी कलेक्टर ने दुकानदारों को नालों की सफाई करने के लिए अतिक्रमण को हटाने तथा लोहे के जाल बनवाने के निर्देश दिए। बुधवार को डिप्टी कलेक्टर के निर्देश पर पालिका की ओर से 81 दुकानदारों को नोटिस भेजे गए। नोटिस में एक सप्ताह के अंदर दुकानदारों को स्वयं नालों पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की चेतावनी दी गई हैं। डिप्टी कलेक्टर ने बताया कि अगर एक सप्ताह में दुकानदार खुद अतिक्रमण नहीं हटाते हैं तो पालिका प्रशासन अतिक्रमण को ध्वस्त कराएगा। अतिक्रमण हटाने में जो खर्चा आएगा वह भी दुकानदारों से वसूल किया जाएगा।

लाइब्रेरी का किया निरीक्षण

स्टूडेंट एवं सामाजिक कार्यकर्ता शमून उस्मानी ने डिप्टी कलेक्टर मणि अरोरा को पालिका मार्किट में मौजूद लाइब्रेरी के जीर्णोद्धार कराने की मांग की गई थी। जिसके बाद डिप्टी कलेक्टर ने लाइब्रेरी में पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान पुरानी हो चुकी लाइब्रेरी के जीर्णोद्धार करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि लाइब्रेरी 1971 में बनी थी जो अब पुरानी हो चुकी हैं। जिसमें अनेकों प्रकार की पुरानी किताबें मौजूद हैं। लाइब्रेरी की हालत सही ना होने के कारण अब विद्यार्थी व अन्य लोग लाइब्रेरी में पुस्तक पढ़ने नहीं आ सकते। जल्द ही लाइब्रेरी का जीर्णोद्धार कराया जाएगा।

डंपिंग ग्राउंड की चारदीवारी कराने के निर्देश

नगर के वार्डों से प्रतिदिन कूड़ा कचरा इकट्ठा कर भूरा रोड स्थित झंडी पीर के निकट बनाए गए डंपिंग ग्राउंड में डाला जाता हैं। अधिशासी अधिकारी का कार्यभार देख रही डिप्टी कलेक्टर मणि अरोरा ने डंपिंग ग्राउंड का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि डंपिंग ग्राउंड के दोनों ओर की दीवार हो चुकी हैं। दो अन्य दीवारें अभी बाकी हैं। उनके द्वारा डंपिंग ग्राउंड की चारदीवारी कराने के निर्देश दिए गए हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments