जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: रामा इंस्टीट्यूट आफ हायर एजुकेशन किरतपुर के निदेशक इंजी. रोहित चौधरी का शोध पत्र चीन की तियांजीन युनिवर्सिटी से प्रकाशित जनरल आफ आप्टोइलेक्ट्रौनिक्स लेसर वोल्यूम 41 जून 2022 में प्रकाशित हुआ। ज्ञात हो कि उक्त जनरल स्कोपस रेटिंग के अन्तर्गत सम्मिलित है। इंजी. रोहित चौधरी ने अपना यह शोध ए लिटरेचर रिव्यू आफ एन्सेम्बल्स आफ सुपरवाइज्ड मशीन लर्निंग मैथ्डस एण्ड एलगोर्थियम नामक शीर्षक पर पूर्ण किया। शोध पत्र का प्रकाशन होने पर ट्रस्टी अरुण गोयल, प्रेसिडेंट रचना गोयल, प्राचार्य डा. डबलेश कुमार, उपप्राचार्य व चीफ प्राक्टर डा. रवीश कुमार एवं डीन साइंस डा. सीडी शर्मा ने इंजी. रोहित चौधरी को शुभकामनाएं दीं तथा रामा रिसर्च एंड डवलपमेंट सेल ने किये जा रहे प्रयासों की सराहना की।
पूरी खबर के लिए जनवाणी पढे
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1