जनवाणी ब्यूरो |
शामली: रोटरी क्लब शामली द्वारा जरूरतमंद गरीब परिवारों को रोटरी राशन किट वितरित की गई। क्लब के पदाधिकारी ने कहा कि रोटरी क्लब कोरोना के विरूद्ध अपनी लड़ाई ऐसे ही जारी रखेगा।
शुक्रवार को रोटरी क्लब शामली द्वारा शुक्रवार को शहर के नेहरू मार्किट में राशन किट वितरण कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें गरीब असहाय लोगों को राशन किट वितरित की गई। शिविर का शुभारंभ प्रोजेक्ट चेयरमैन दीपक जैन, साधु संगल व क्लब अध्यक्ष गुरमुख सिंह ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर प्रोजेक्ट चेयरमैन दीपक जैन ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते जहा आम जनता परेशान है वही मध्यम व निम्न वर्गीय परिवारों के आय के साधन बिल्कुल खत्म हो चुके हैं। लोग सामाजिक डर के कारण अपनी अपनी परिस्थितियों को जाहिर नहीं कर पाते हैं।
इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए रोटरी क्लब शामली द्वारा दो दिवसीय 28 व 29 मई को एक नि:शुल्क रोटरी राशन किट वितरण शिविर का आयोजन किया है। शनिवार को भी शिविर में जरुरतमंदों को राशन किट वितरित की जाएगी। इस अवसर पर रूचिर गोयल, अजय गुप्ता, साधु संगल, अजीत जैन, आदि उपस्थित रहे।