Sunday, July 13, 2025
- Advertisement -

आरटीओ सहारनपुर ने की ड्रंकन ड्राइविंग की चेकिंग

  • वाहन चालकों को नियमों के प्रति किया गया जागरूक

जनवाणी संवाददाता |

शामली: सड़क सुरक्षा माह के दृष्टिगत बुधवार को मोबाइल फोन का प्रयोग एवं ड्रंकन ड्राईविंग के विरूद्ध जागरूता एवं चेकिंग संभागीय परिवहन अधिकारी सहारनपुर के निर्देशन में एसटी तिराहा चौकी व मेरठ-करनाल हाईवे पर बिडौली की गई। इस दौरान वाहन चालकों को जागरूक किया गया।

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी रोहित राजपूत ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा नियमों के सम्बन्ध में जनमानस के प्रति जागरूकता लाये जाने के उद्देश्य से दिनांक 05 जनवरी से 04 फरवरी तक सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शासन के निदेर्शानुसार विशेष सड़क सुरक्षा माह के दृष्टिगत बुधवार को मोबाईल फोन का प्रयोग एवं ड्रंकन ड्राईविंग के विरूद्ध जागरूता एवं चेकिंग संभागीय परिवहन अधिकारी सहारनपुर के निर्देशन में एसटी तिराहा चौकी व मेरठ-करनाल हाईवे पर बिडौली की गई।

संभागीय परिवहन सहारनपुर द्वारा विद्यालय के वाहन भी चेक किये गए तथा उनके द्वारा ड्राईवरों को जागरूक करते हुए अपील की गई ड्रंकन ड्राईविंग खतरनाक है, ड्रंकन की दशा में वाहन चलाने से अपनी जान को खतरा है, ही साथ ही बच्चों का जीवन भी खतरें में पड़ता है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Automobiles: Bajaj ने बंद की Pulsar N150 बाइक, Launch के एक साल के अंदर ही लिया बड़ा फैसला

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img