जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: टीवी की मशहूर अभिनेत्री रुबीना दिलैक जो ‘बिग बॉस 14’ की विनर और शो ‘शक्ति- अस्तित्व के एहसास से हर घर में अपनी पहचान बना चुकी है। हाल ही शादी के 5 साल बाद रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला जुड़वां बेटियों के माता-पिता बने हैं। बता दे एक्ट्रेस ने करीब 1 महीने तक सभी से अपने पैरेंट्स बनने की खबर को छुपाकर रखा। अब रुबीना दिलैक ने अपनी बेटियों के पहले महीने के बर्थडे पर तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की साथ ही अपनी बेटियों के नाम का भी ऐलान किया।
अदाकारा ने तस्वीरें शेय कर कैप्शन में लिखा, ‘हमारी बेटियों जीवा और ईधा के 1 महीने के पूरा होने पर आपको ये जानकारी देते हुए बेहद खुश और उत्साहित हूं। ब्रह्मांड ने हमें गुरुपूरब के दिन आशीर्वाद दिया था। आपकी शुभकामनाएं हमारी परियों को दें।’ एंटरटेनमेंट न्यूज की दुनिया में रुबीना दिलैक की जुड़वां बेटियों की ये तस्वीरें आप यहां देख सकते हैं।
बता दे रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला बिग बॉस 14 में भी कपल के तौर पर आए थे। जहां इन सितारों ने खुलासा किया था कि दोनों का रिश्ता बुरे दौर से गुजर रहा है। जिसकी वजह से दोनों तलाक लेने तक के बारे में सोच चुके थे। मगर अब दोनों सितारे अपनी शादी को एक और मौका देना चाहते हैं। जिसकी वजह से दोनों बिग बॉस 14 में एक दूसरे को और समझने के इरादे से आए थे। जो एक सफल प्रयोग रहा और दोनों की शादी इस शो की वजह से और मजबूत हो गई।