जनवाणी ब्यूरो |
सहारनपुर: जिले के सामान्य जूडोकाओं के साथ ही अब स्पेशल (ब्लाइंड ) जूडोका भी राष्ट्रीय स्तर पर जनपद का गौरव बढ़ा रहे हैं। सहारनपुर जिला ब्लाइंड जूडो एसोसिएशन के संस्थापक सचिव एवं अंतर्राष्ट्रीय रेफ़री दीपक गुप्ता ने बताया की दि0 3 मार्च से 7 मार्च तक इंडियन पैरा जूडो अकादमी, लखनऊ में होने वाली 11वीं राष्ट्रीय ब्लाइंड जूडो चैंपियनशिप 2023 में सहारनपुर ने भारतीय नेत्रहीन विद्यालय के 5 जूडो खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर गत वर्ष की भांति पदक अर्जित कर जनपद एवं प्रदेश का गौरव बढ़ाएंगे।
उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने वाले जूडोकाओं में वंश, अनमोल, आदर्श, आर्यन और विवेक शामिल हैं इनमे से विवेक पूर्व में भी हैदराबाद में आयोजित राष्ट्रीय जूडो में भाग ले चुका है बाकी सभी नए जूडोका हैं। ज्ञात हो भारतीय नेत्रहीन विद्यालय में गत 10 वर्षों से दीपक गुप्ता की देखरेख में नियमित जूडो की क्लास चलाई जा रही है।
दीपक गुप्ता ने सभी से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई है !टीम के साथ प्रशिक्षक / मैनेजर के रूप में अमन झा और दानिश असद भाग लेंगे, टीम को बधाई एवं शुभकामना देने वालों में भारतीय नेत्रहीन विद्यालय के अध्यक्ष विक्रम चावला, सचिव डॉ अनुपम मालिक, डॉ श्यामलाल अनेजा, अशोक अनेजा, लवकेश अनेजा,डॉ सौम्य जैन, डॉ मोहन सिंह, आशीष अरोरा, धनप्रकाश शर्मा, प्रिंसिपल विनीता, प्रशाशनिक अधिकारी जयश्री, पंकज बंसल आदि रहे।