- बड़े बेटे ने थाने पर कराई गुमशुदगी दर्ज
जनवाणी संवाददाता |
बड़गांव: दो बच्चों की मां घर से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई। वह घर में अकेली काम कर रही थी जब देर रात तक वह वापस नहीं लौटी तो बेटे ने अचानक गुम हुई मां की थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है। पुलिस ने गायब महिला की तलाश आरंभ कर दी है।
जानकारी के अनुसार स्वर्गीय सतीश की 40 वर्षीय पत्नी बबली अपने दो बेटों के साथ कस्बा बड़गांव में रहकर गुजर बसर कर रहीं थी। दोनों बच्चें कस्बे में मेहनत मजदूरी करके अपनी माँ के साथ जीवन ज्ञापन कर रहे थे। वह प्रतिदिन घर में कार्य करती थी। पीड़ित बेटे विकास ने पुलिस को बताया कि वह रोजाना उसे घर में छोड़कर दुकान पर मेहनत मजदूरी करने के लिए चला जाते थे।
बीते कल भी उसको घर में अकेला छोड़कर दुकान पर आ गये थे देर शाम जब जैसे ही घर वापस लौटे तो वह घर पर नहीं मिली। बताया कि उसने आसपास रिश्तेदारी में भी पता लगाया लेकिन शुक्रवार दोपहर तक कुछ भी अता पता नहीं चल सका था। बेटे द्वारा गुमशुदगी दर्ज कराने के बाद पुलिस ने अचानक गुम हुई महिला की जांच शुरू कर
दी है।