जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: बॉलीवुड के दबंग कहे जाने वाला सलमान खान आज अपना 58 जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे है। बता दे सलमान खान को बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल बैचलर भी कहा जाता है। सलमान खान ने फैंस को ऐसी फिल्में दी हैं जिन्हें फैंस आज भी देखना खूब पसंद करते है। फैंस उनकी जिंदगी और फिल्मों से जुड़ी बातें जानने में खूब दिलचस्पी दिखाते हैं। सलमान खान अपने परिवार को लेकर भी काफी प्रोटेक्टिव है। जिसकी वजह से वो अक्सर चर्चाओं में रहते है। तो आइए जानते है सलमान खान के अब तक के सफर के बारे में।
सलमान खान के अभी तक के सफर की बात करे तो सलमान का जन्म मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में हुआ था। बहुत ही कम लोगों को पता होगा कि उनका पूरा नाम अब्दुल राशिद सलीम सलमान खान है। परिवार वालों की बात करें तो उनके पिता सलीम खान हिंदी सिनेमा के जाने माने लेखक हैं और मां सुशीला चरक उर्फ सलमा हाउस वाइफ हैं। वहीं सलमान की दूसरी मां हेलन अपने जमाने में पॉपुलर कैबरे डांसर रही हैं। सलमान खान ने स्कूल खत्म करने के बाद कॉलेज में एडमिशन लेकर कॉलेज को बीच में ही छोड़ दिया। उन्होंने कॉलेज छोड़ एक्टिंग की दुनिया में आने का मन बना लिया था।
सलमान ने 1988 में फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ से डेब्यू किया, इसमें वे सपोर्टिंग रोल में नजर आए थे। अभिनेता को सफलता सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से मिली।’मैंने प्यार किया’ में सलमान के साथ भाग्यश्री मुख्य भूमिका में थीं।उन्होंने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। इस साल सलमान की ‘किसी का भाई किसी की जान’ और ‘टाइगर 3’ रिलीज हुई, जो बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का मनोरंजन करने में सफल साबित हुईं।
साल 2024 में सलमान के पास फिल्मों की भरमार है। अभिनेता के पास एक नहीं पांच बड़ी फिल्में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अभिनेता अपने जन्मदिन पर अपनी आगामी फिल्म की घोषणा कर फैंस को बड़ा तोहफा दे सकते हैं। सलमान की आगामी फिल्मों की बात करें, तो अभिनेता यशराज की स्पाई यूनिवर्स की फिल्म ‘टाइगर वर्सेज पठान’ में काम कर रहे हैं, जिसमें वह शाहरुख खान के साथ स्क्रीन साझा करते नजर आएंगे।