Wednesday, January 28, 2026
- Advertisement -

बचाइये नवजात को पहली सर्दी से

Sehat


मौसम तेजी से बदल रहा है। हवा में दिन-प्रतिदिन ठंडक बढ़ती जा रही है, इसलिए आने वाले मौसम में नवजात शिशु की देखभाल में खास सावधानी बरती जानी चाहिए। नवजात शिशु में अपने शरीर के तापमान को नियंत्रित करने की पूर्ण क्षमता विकसित नहीं हो पाती, इसलिए यदि बच्चे के गालों पर लालिमा दिखे तो समझा जाना चाहिए कि उसे सर्दी महसूस हो रही है। छोटे बच्चों को सर्दी से बचाने के लिए शुरूआत से ही बच्चों पर खास ध्यान दिया जाना चाहिए।

  • बच्चे के गीले डॉयपर, बनियान, गीले बिस्तर आदि को तुरन्त बदल देना चाहिए ताकि नवजात को ठंड न लग सके।
  • शीतऋतु में नवजात शिशु को सूती मोटी बनियान पहनाई जानी चाहिए ताकि उनका शरीर गर्म रहे।
  • इस मौसम में बच्चे को घर से बाहर ले जाते समय उसके सिर पर टोपी अवश्य लगाएं तथा गर्म कपड़ा पहनाकर ही बाहर ले जायें।
  • शिशु की त्वचा बहुत ही कोमल एवं संवेदनशील होती है, अतएव उसे सिंथेटिक कपड़ों को नहीं पहनाया जाना चाहिए।
  • बच्चों के कपड़ों को डिटरजेंट से धोने के बजाय सॉफ्ट सोप से ही धोना चाहिए।
  • सर्द हवा से बच्चे को बचाए रखने के लिए उसके शरीर की नियमित मालिश जरूरी है। इससे त्वचा को केवल पोषण ही नहीं मिलता बल्कि उसका रक्त संचार भी बढ़ता है। दैनिक जनवाणी सेहत
  • बच्चों की मसाज करने से पहले उसके हाथ-पांव को दबाकर गर्म कर देना चाहिए। मां को अपनी हाथों की अंगुलियों से नाखून अवश्य ही काट लेने चाहिए ताकि बच्चों को खरोंच न लगे।
  • मालिश करते समय बच्चे के पेट पर हाथ घुमाकर, छाती पर ऊपर से नीचे की ओर तथा कमर व पैरों पर नीचे से ऊपर की ओर मालिश करनी चाहिए।
  • बच्चे के लिए नहाना सुखद हो, इसके लिए यह आवश्यक है कि उसे सही तरीके से नहलाया जाय। बच्चे के सबसे पहले गुनगुने पानी से पैरों को धोएं, फिर हाथों को। इसके बाद ही उसके माथे पर पानी डालें।
  • बच्चे को ठंड से बचाने का मतलब यह नहीं है कि उसे ढेर सारे कपड़े पहना दिए जाएं। इससे बच्चा असहज महसूस करता है और बच्चे के शरीर में खुजली होने लगती है।
  • बच्चे को सुबह की धूप तथा शाम की धूप में ही रखना चाहिए। दोपहर की चिलचिलाती धूप में बच्चे को रखने से उसकी त्वचा पर दाग पडकर अन्य बीमारी भी हो सकती है।
  • सर्दी के मौसम में नवजात के खानपान से लेकर कपड़ों तक पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए ताकि नवजात की पहली सर्दी उसे तंग न कर सके।
  • सर्दी के मौसम में थोड़ा-सा असामान्य होने पर बच्चे को तुरन्त शिशु रोग विशेषज्ञ के पास ले जाना चाहिए ताकि उसे उचित समय पर उचित औषधि दी जा सके।

 पूनम दिनकर


janwani address 2

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Iran Unrest: खामेनेई के खिलाफ उबाल जारी, 6,126 लोगों की मौत, ईरान में संकट गहराया

जनवाणी ब्यूरो । नई दिल्ली: पश्चिम एशिया में अशांति व्याप्त...

Meerut News: वेस्ट यूपी में बदला मौसम का मिज़ाज, शीतलहर का कहर

जनवाणी ब्यूरो। मोदीपुरम: वेस्ट यूपी में मौसम एक बार फिर...
spot_imgspot_img