Thursday, April 18, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamliस्कूल पहुंचे नन्हे-मुन्ने छात्रों के खिले चेहरे, फूलों से किया स्वागत

स्कूल पहुंचे नन्हे-मुन्ने छात्रों के खिले चेहरे, फूलों से किया स्वागत

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

कैराना: कोरोना संक्रमण फैलने के बाद विद्यालयों को बंद कर दिया गया था। करीब 5 माह बाद शासन के निर्देश पर बुधवार को कक्षा एक से कक्षा 5 तक के विद्यालय खोले गए। नगर के सेंट आरसी साइंटिफिक कान्वेंट स्कूल में नन्हे मुन्ने बच्चे खुश होकर पहुंचे।

विद्यालय डायरेक्टर यशस्वी पंवार ने छात्र-छात्राओं का विद्यालय आने पर स्वागत किया। विद्यालय में कोविड़ गाइडलाइन का पालन करना बच्चों को बताया गया। सभी छात्र-छात्राओं को मास्क एवं सेनेटाइजर के साथ कक्षा में उचित दूरी पर बैठाया गया।

03

शिक्षक-शिक्षिकाओं ने छात्र-छात्राओं से परिचय किया एवं कोरोना काल में उनकी दिनचर्या के विषय में जानकारी की। शिक्षिकाओं द्वारा नन्हे-मुन्ने छात्रों को मिष्ठान खिलाया गया।

वहीं दूसरी ओर प्राथमिक विद्यालय बदलूगढ़ में पहुंचे कक्षा एक से कक्षा 5 तक के बच्चों का विद्यालय के प्रधानाध्यापक राकेश सैनी ने फूलों से स्वागत किया तथा सभी बच्चों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना सिखाया गया।

प्राथमिक विद्यालय मुंडेट कला नंबर 1 शामली में सत्र प्रारंभ होने पर छात्रों का स्वागत तिलक लगाकर फूलों की वर्षा के द्वारा किया गया तथा प्रथम छात्र पहुंचने वाले के द्वारा रिबन काटकर शुभारंभ किया और वृक्षारोपण का भी कार्य किया गया, जिसमें रश्मि वर्मा स्मृति सिंह राशि शर्मा साक्षी जैन ऋषि पाल सिंह प्रियंका वाले आदि उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments