Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsShamliभाजपा सरकार में महंगाई चरम सीमा पर पहुंची: डा. मेघराज

भाजपा सरकार में महंगाई चरम सीमा पर पहुंची: डा. मेघराज

- Advertisement -
  • बसपा के थानाभवन विधानसभा सेक्टर संगठन की समीक्षा

जनवाणी संवाददाता |

थानाभवन: बुधवार को बसपा का थानाभवन विधानसभा के सेक्टर संगठन की समीक्षा कस्बा स्थित वंदना गार्डन, मेला ग्राउंड में संपन्न हुई। इस दौरान वक्ताओं ने पदाधिकारियों ने बसपा व बामसेप की विचार धारा को समझाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व एमएलसी डा. मेघराज सिंह ने थानाभवन क्षेत्र के सेक्टर संगठन की समीक्षा करते हुए कहा कि शिक्षा, सुरक्षा और सम्मान चाहिए।

06

रोटी, कपड़ा और मकान चाहिए। मानव मानव हो एक समान भारत महान चाहिए। उन्होंने बताया कि बसपा की सरकार में कांशीराम आवास योजना में सरकारी भूमि पर करीब साढ़े पांच लाख रुपये कीमत का एक मकान गरीब पात्र व्यक्ति दिया गया था। बहन कुमारी मायावती ने रोजगार दिया। उन्होंने महापुरुषों के नाम जिक्र करते हुए कहा कि बहन मायावती की सरकार में सभी महापुरुषों की स्टैचू को लगवाया गया। साथ ही, आगामी चुनाव में बसपा को अपना कीमती वोट देकर आने वाले 2022 के चुनाव में बहन कुमारी मायावती को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बसपा जिलाध्यक्ष राकेश पाल व संचालन चैनपाल भैंसवाल ने किया ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में अथितियों का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम को मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद वीरसिंह, आशीर्वाद आर्य, जगपाल सिंह, सुशील नहारिया, कुलदीप बालियान, सागर प्रजापति, सुनील जाटव, हरबीर सिंह, शबी आजम खां आदि ने संबोधित किया। इस मौके पर ऋषिपाल विकसित, संजीव तर्रार, अवनीश शर्मा, डा. दीपक कुमार, राजपाल सिंह, जनेश्वर प्रसाद, प्रमोद प्रधान, संजय प्रधान ,बाल किशन आर्य, एप्पल कुमार, देवेन्द्र, बिजेन्द्र हथछोया, अर्जुन सिंह आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments