जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे रोमांटिक और क्यूट कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवानी जल्द ही शादी के बंधन में बंधेंगे। ये लव बर्डस राजस्थान के जैसलमोर में सूर्यगढ़ पैलेस में शादी के बंधन में बंधने जा रहे है। खबरों के मुताबिक ‘शेरशाह’ जोड़ी 6 फरवरी को शादी करेगी और ये शादी उनके दोस्तों और परिवारों की मौजूदगी में होगी। कपल की शादी के फंक्शन 4 तारीख से शुरू हो जाएंगे।
अमेजन प्राइम वीडियो के एक पोस्ट के बाद से सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी ओटीटी पर स्ट्रीम होने के कयास लगाए जा रहे हैं।
दरअसल, अमेजन प्राइम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सिद्धार्थ और कियारा की ‘शेरशाह’ फिल्म के दौरान की तस्वीर शेयर की है, जिसके नीचे फोर्ट की तस्वीर भी लगी है। इसके बाद से शादी की ओटीटी स्ट्रीमिंग के कयास लगाए जाने लगे थे। हालांकि खबरों के अनुसार ओटीटी प्लेटफॉर्म की ओर से ये सिर्फ एक अप्रीशीएशन पोस्ट है और इससे ज्यादा कुछ नहीं।
View this post on Instagram
वहीं, सिद्धार्थ और कियारा की शादी को विरल भयानी कवर करेंगे। उन्होंने अपने पैपराजी हैंडल पर पोस्ट साझा कर लिखा, ‘हम कियारा और सिद्धार्थ की शादी को कवर करने के लिए जैसलमेर जा रहे हैं।’ वहीं, शादी में सिक्योरिटी अरेंजमेंट्स की जिम्मेदारी शाहरुख खान के एक्स बॉडीगार्ड यासीन युगल को दी गई है।
शादी में आमंत्रित गेस्ट लिस्ट की बात करें तो कई रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि कियारा ने अपने दोस्त और ‘कबीर सिंह’ स्टार शाहिद कपूर को भी इवाइट किया है। इसके अलावा इस शादी में शाहरुख खान, करण जौहर, मनीष मल्होत्रा और वरुण धवन जैसे स्टार्स के मौजूद होने की उम्मीद है।
आपको बता दें, कियारा और सिद्धार्थ फिल्म ‘शेरशाह’ में साथ नजर आ चुके हैं। माना जा रहा है कि ये जोड़ी साल 2020 से एक-दूसरे को डेट कर रही है। करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में कियारा और सिद्धार्थ ने अपने रिलेशनशिप को लेकर कई हिंट भी दिए, जिससे दोनों के रिलेशनशिप की खबरें पुख्ता होती चली गईं।