- शनिवार से मेरठ के लोग गंगाजल की आपूर्ति से हुए वंचित
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: दशहरे से पहले ही गंगनहर में पानी बंद देने के कारण महानगर के लोगों को गंगाजल की आपूर्ति से वंचित होना पड़ गया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आम तौर पर गंगनहर की सफाई आदि कार्यों के लिए हरिद्वार से गंगनहर में पानी की आपूर्ति दशहरे से दीपावली के बीच रोक दी जाती है, लेकिन इस बार 24 सितंबर यानी शनिवार को ही गंगनहर में पानी की सप्लाई रोक दी गई है।
इससे मेरठ में गंगाजल की आपूर्ति बंद हो गई है। नगर निगम की ओर से जलापूर्ति पम्पों के जरिये करने की योजना बना ली गई है। हर साल गंगनहर की सफाई के बाद पानी की सप्लाई दिवाली पर शुरू हो जाती है। इस बार दशहरा से करीब 12 दिन पहले नहर का पानी रोक दिया गया।
ऐसे में देखना होगा कि इस बार कितने दिनों तक मेरठ के नागरिकों को गंगाजल की आपूर्ति से वंचित रहना होगा। बताते चले कि मेरठ को गंगाजल की आपूर्ति के लिए भोला में प्लांट लगाया गया है। जहां के सूत्र बताते हैं कि इस बार बहुत ज्यादा सिल्ट आ जाने के कारण बिना पूर्व सूचना के एकाएक पानी बंद करना पड़ा है।