Thursday, March 28, 2024
HomeUttar Pradesh NewsMeerutहालात विस्फोटक, कोरोना के 108 नए केस

हालात विस्फोटक, कोरोना के 108 नए केस

- Advertisement -
  • अप्पू एन्क्लेव मोदीपुरम, शास्त्रीनगर, फूलबाग में परिवारों में संक्रमण की चेन

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: कोरोना के हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। संक्रमित केसों के चलते स्वास्थ्य विभाग के लिए मंगलवार अमंगलकारी साबित हुआ। संक्रमण के 108 केस मिले हैं। कोरोना अपडेट जारी करते हुए सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने बताया कि 6533 सैंपल जांच के लिए मेडिकल लैब भेज गए थे।

इनमें 108 सैंपल संक्रमित पाए गए। जनपद में संक्रमितों की संख्या 22289 पर जा पहुंची है। संक्रमितों में 368 होम आइसोलेशन में हैं। संक्रमण में सबसे ज्यादा गंभीर हालात अप्पू एन्क्लेव मोदीपुरम मकान नंबर-39 में है। यहां इस परिवार में छह संक्रमित मिले हैं।

शास्त्रीनगर डी ब्लॉक 225 यहां एक मकान में सात केस मिले हैं। इसी तर्ज पर फूलबाग कालोनी क्षेत्र में भी सात केस मिले हैं। इन इलाकों में एक ही परिवार में इतने ज्यादा केस मिलने से पड़ोसियों में दहशत है। जिन अन्य इलाकों में संक्रमण के केस मिले हैं। उनमें गंगानगर गंगासागर, श्याम नगर, परतापुर, ब्रह्मपुरी इंद्रानगर यहां भी एक परिवार में तीन केस मिले।

सदर थापर नगर, एटूजेड, दौराला, जागृति विहार मेडिकल, कंकरखेड़ा, रेलवे कालोनी सिटी स्टेशन, कोतवाली जत्तीवाड़ा, जसवंत शुगर मिल बागपत रोड, लिसाड़ीगेट श्याम नगर, रुड़की रोड रौशनपुर डोरली, छिपी टैंक लालकुर्ती, बाइपास गोकुल धाम, पंजाब लाइंस, सरधना तीन केस भी शामिल हैं। संक्रमितों में नौकरी पेशा हैं। इनके अलावा किसान, छात्र, कामकाजी घरेलू महिलाएं, कारोबारी, मजदूर, घरेलू नौकरानी, शिक्षक, अधिवक्ता दुकानदार भी शामिल हैं।

हालांकि ज्यादातर संक्रमित होम क्वारंटाइन होना पसंद कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रयास है कि सरकारी आइसोलेशन वार्ड में ही संक्रमितों को भर्ती किया जाए।

04 10

सरधना में सात लोग निकले पॉजिटिव

क्षेत्र में कोरोना का आंकड़ा फिर से बढ़ता जा रहा है। यहां रोजाना कोरोना के नए केस सामने आ रहे हैं। जिसके चलते डीएम ने सरधना में चार इलाकों को संवेदनशील घोषित कर दिया है। मगर धरातल पर प्रशासन की सख्ती नजर नहीं आ रही है। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुल 307 लोगों की कोरोना जांच कराई।

जांच करने पर पता चला कि सात लोग कोरोना पॉजिटिव हैं। जांच रिपोर्ट आते ही स्वास्थ्य विभाग ने सभी को आइसोलेट कर दिया। साथ ही उनके संपर्क में आने वालों को भी क्वारंटाइन कर दिया गया। इस संंबंध में सीएचसी प्रभारी डा. राजेश कुमार का कहना है कि सात लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। उनके संपर्क में आने वाले लोगों की भी जांच कराई जाएगी।

फलावदा में दस्तावेज लेखक कोरोना पॉजिटिव

कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ने के चलते कराई जा रही जांच में दस्तावेज लेखक पॉजिटिव पाया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा दस्तावेज लेखक को होम क्वारेंटाइन कर दिया गया है। स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र के डा. विपिन कुमार वार्ष्णेय ने बताया कि पिछले दिनों से कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच की जा रही है। इसी क्रम में कस्बे के मोहल्ला हलवाई चौक निवासी गंभीर पुत्र बाबूराम की कोरोना जांच पॉजिटिव आई है। रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि होते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। विभाग की टीम ने उसे होम क्वारेंटाइन कर दिया।

बताया जा रहा है कि गंभीर सिंह उर्फ फीती मवाना तहसील में दस्तावेज लेखन कार्य करता है। फिलहाल कस्बे में उसके संपर्क में आए करीब दो दर्जन लोगों की जांच के लिए सैंपलिंग कराई गई है। एहतियातन गली को सील कर दिया गया है।

विवि हॉस्टल में कोरोना टेस्ट, सभी छात्र मिले निगेटिव

चौधरी चरण सिंह विवि के हॉस्टल में सोमवार को एक छात्र के पॉजिटिव आने के बाद हॉस्टल के अन्य छात्रों में हड़कंप मच गया था, जिसके बाद मंगलवार को हॉस्टल के सभी छात्रों की जांच कराई गई। जिसमें सभी छात्र निगेटिव मिले है। इससे विवि प्रशासन ने राहत की सास ली है। बता दें कि विवि में तीन दिन के अंदर एक प्रोफेसर, विवि रजिस्टार, एक कर्मचारी और एक बीटेक छात्र पॉजिटिव आ चुका है।

इसके चलते मंगलवार से शुरु होने वाली बीटेक परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया गया था। चीफ वार्डन पीके शर्मा का कहना है कि छात्र के सपंर्क में जो छात्र रहे हैं, उनकी रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। वहीं विवि में संचालित कई कोर्सों की परीक्षाएं मंगलवार को शुरु हुई हैं, जिनमें छात्र-छात्राओं को दूर-दूर बिठाया गया और परीक्षा कक्ष में प्रवेश मास्क पहनने के बाद ही दिया गया। इसके लिए विवि स्तर पर अलग से टीम बनाई गई हैं,जो मास्क आदि की चेकिंग करेगी।

पांच दिन में बीटेक छात्रों को खाली करना होगा हॉस्टल

बीटेक छात्र के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मंगलवार को विवि हॉस्टल में कोरोना की जांच तो करा ली गई हैं, लेकिन विवि की ओर से बीटेक परीक्षाओं को स्थिगित कर दिया गया है। मंगलवार को बीटेक छात्रों को पांच दिन के अंदर हॉस्टल खाली करने के निर्देश विवि स्तर पर जारी किए गए है।

क्योंकि, इन छात्र-छात्राओं की परीक्षाओं की तिथि अब विवि की ओर से बात में जारी की जाएगी। छात्रों को हॉस्टल खाली करने के लिए पांच दिन का समय दिया गया है। प्रो. जयमाला का कहना है कि यह निर्णय विवि स्तर पर छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments