Friday, April 19, 2024
- Advertisement -
HomeCoronavirusअमेरिका में मिले इतने कोरोना मरीज कि बन गया विश्व रिकॉर्ड ?

अमेरिका में मिले इतने कोरोना मरीज कि बन गया विश्व रिकॉर्ड ?

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: ओमिक्रॉन वैरिएंट को भले कम घातक बताया जा रहा है, लेकिन अमेरिका में नए कोरोना मरीजों की संख्या नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। सोमवार को देश में 11 लाख से ज्यादा मरीज मिले हैं। वहीं अस्पतालों में भर्ती होने वालों की संख्या भी अब तक की सर्वाधिक हो गई है।

अमेरिका में इससे पहले 3 जनवरी को 10 लाख 3 हजार से ज्यादा नए मरीज मिले थे। बढ़ते मरीजों से पता चलता है कि अमेरिका में तेजी से फैलने वाला ओमिक्रॉन कहर बरपा रहा है। चिंताजनक वैरिएंट माने गए ओमिक्रॉन ने अमेरिका के अस्पतालों में भर्ती होने वालों की संख्या अब तक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंचा दी है। पिछले साल जनवरी में यह संख्या 1,32,051 के मुकाबले बीत तीन सप्ताहों में यह संख्या रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है।

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, रविवार को अमेरिका में कुल कोविड-19 मामले 6 करोड़ तक पहुंच गए। देश में जनवरी 2020 के बाद से अब तक 8,37,594 मौतें भी हो चुकी हैं।

अस्पतालों में स्टॉफ की कमी, रोकी सर्जरी

बेहद संक्रामक ओमिक्रॉन वैरिएंट के कारण कोविड रोगियों के भर्ती तेजी से बढ़ रही है इसलिए अमेरिका के कई अस्पतालों ने अन्य रोगियों की सर्जरी रोक दी है। आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में प्रति 10 लाख लोगों पर 2130 से ज्यादा मरीज रोज संक्रमित मिल रहे हैं। इसके साथ ही वह महामारी को लेकर ब्रिटेन की राह पर आगे बढ़ रहा है।

उधर, फ्रांस में कोविड-19 मामलों में चिंताजनक वृद्धि जारी है। वहां के हालात ब्रिटेन जैसे हैं। सात दिनों के औसत के अनुसार फ्रांस में प्रति 10 लाख लोगों पर करीब 4,000 दैनिक मामले सामने आए हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments