- स्वास्थ्य विभाग की अनोखी मुहिम ‘खुशहाल परिवार दिवस’ 22 को मनेगा
- स्वास्थ्य केन्द्रों पर होगा काउंसलिंंग काउंटर, शगुन किट भी बांटी जाएंगी
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: नवविवाहित जोड़ों के साथ साथ उच्च जोखिम वाली गर्भवती (एचआरपी) महिलाओं व योग्य दम्पतियों की विभिन्न स्तर पर काउंसलिंग करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने ‘खुशहाल परिवार दिवस’ मनाने का फैसला किया है। यह दिवस विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों पर 22 अगस्त को मनाया जाएगा। हालांकि पूर्व में यह 21 अगस्त को आयोजित होना था, लेकिन रविवार होने के कारण इसे एक दिन आगे बढ़ा दिया गया है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार इस दिन आशा बहन विभिन्न परिवारों में परिवार नियोजन संबधी योजनाओं की जानकारी देंगी और उक्त परिवारों को परिवार नियोजन विधि अपनाने की सलाह देंगी। इसके अलावा इस दिन विभिन्न हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरों व सब सेंटरों पर परिवार नियोजन संबंधी जानकारी विस्तार से दी जाएगी। इसके लिए बाकायदा एक अलग काउंसलिंग काउंटर बनाया जाएगा और नव विवाहितों (जिनका विवाह विगत् एक वर्ष के दौरान हुआ हो) को शगुन किट भी वितरित की जाएगी।
इस शगुन किट मेें गर्भ निरोधक साधनों के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। खुशहाल परिवार दिवस के अवसर पर विभिन्न आशा बहज विभिन्न लाभार्थियों की लाइन लिस्टिंग करेंगी ताकि उनका रिकॉर्ड भी सुरक्षित रख सकें। इस मुहिम के तहत जहां कुल चिन्ह्ति एचआरपी महिलाओं पर फोकस किया जाएगा वहीं नव विवाहित दम्पतियों को भी टारगेट ग्रुप में शामिल किया गया है। इसके अतिरिक्त योग्य दम्पतियों (जिनके तीन या अधिक बच्चे हैं) पर भी फोकस किया जाएगा।