Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsMuzaffarnagarकिसान मसीहा चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर सपा ने दी श्रद्धांजलि

किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर सपा ने दी श्रद्धांजलि

- Advertisement -
  • प्रशासन का बिना नोटिस मस्जिद निर्माण ध्वस्तीकरण गैर कानूनी कदम: प्रमोद त्यागी

जनवाणी संवाददाता |

मुजफ्फरनगर: समाजवादी पार्टी कार्यालय पर शनिवार को किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 34वीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा मे किसान मसीहा को याद करते हुए सपा नेताओं ने उनके ऐतिहासिक जीवन व किसान मजदूरों के हितों में उनके ऐतिहासिक योगदान पर विचार प्रकट किए गए।

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि चौधरी चरण सिंह के सादगी से भरे जीवन मे किसान व मजदूरों के हितों के लिए सबसे बड़ा चिंतन रहा है। चौधरी चरण सिंह जी ने किसानों के हित में जमीदारी खात्मा जैसे अनेक ऐतिहासिक कार्यो योजनाओं को लागू कर जो जगह किसानों के दिल मे बनाई आज तक वह स्थान कोई नही पा सका । प्रमोद त्यागी ने कहा क कि आज केवल समाजवादी पार्टी ही उनके विचारों को लेकर मजबूती से चल रही है।

खतौली के मस्जिद प्रकरण पर भी सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि भाजपा सरकार कोरोना से जनता बचाने व इलाज देने में विफल होने के बाद जनता की नाराजगी का ध्यान साम्प्रदायिक मुद्दे छेड़कर बांटना चाहती है, इसलिए ही खतौली की नवनिर्मित मस्जिद को बिना कोई नोटिस दिए तोड़ना प्रशासन का गैरकानूनी कदम है सपा ऐसे गैरकानूनी व भेदभावपूर्ण कदम की निंदा करती है।

इस दौरान मुख्य रूप से सपा जिला महासचिव जिया चौधरी, सपा मीडिया प्रभारी साजिद हसन, पूर्व जिलाध्यक्ष सतेंद्र सैनी ,सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी, सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल, पूर्व एमएलसी प्रत्याशी गौरव जैन,सपा नेता सोमपाल भाटी, विनय पाल, राजीव बालियान,अमरनाथ पाल,शमशाद अहमद,डॉ इसरार अल्वी, लियाकत अंसारी, डॉ विनोद कुमार वर्मा,गुलफाम चौधरी,कमरु आढ़ती,बाबू अल्वी,शाहनूर, नदीम राणा,शेरू कस्सर,नईम अंसारी सहित अनेक सपा नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments