Saturday, April 20, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMuzaffarnagarपेंटिग-पोस्टर के जरिये वैक्सीन लगवाने का आह्वान

पेंटिग-पोस्टर के जरिये वैक्सीन लगवाने का आह्वान

- Advertisement -

राष्ट्रीय युवा स्वयंसेविको ने चलाई आनलाइन मुहिम

जनवाणी संवाददाता |

मुजफ्फरनगर: भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के अधीन कार्यरत नेहरू युवा केंद्र द्वारा वैश्विक महामारी से बचाव के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान को सफल बनाने हेतु यूथ क्लबों के कार्यकतार्ओं द्वारा आनलाइन पोस्टर व पेंटिग के माध्यम से टीकाकरण कराने के लिए आह्वान किया गया।

49 12

जिला युवा अधिकारी प्रतिभा शर्मा के निर्देशन में बघरा ब्लाक की राष्ट्रीय युवा स्वयंसेविका प्रिया सैनी व लक्ष्मी देवी ने कोविड़-19 जागरूकता अभियान के तहत वैक्सीन लगवाने के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए यूथ क्लबों से जुड़े मुरादपुरा तानिया सैनी, हिमांशु पाल, अजमतगढ़ आदित्य सैनी, रवि, मोनू, सोनू, कपिल, कुलदीप, अमन, सुनील आदि अनेक कई दर्जन युवाओं ने संदेश परक पोस्टर व पेंटिग बनाकर आॅनलाइन वाट्स ऐप के माध्यम से टीकाकरण कराने के लिए आह्वान किया।

50 12

ग्रामीणों से कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क लगाने, दो गज की दूरी रखने, अपने हाथों को बार बार धोने, सैनिटाइजर का प्रयोग करने के साथ ही बुखार या सूखी खांसी आदि लक्षण दिखाई देने पर कोरोना जांच कराने के लिए भी अपील की जा रही है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments