जनवाणी संवाददाता |
खतौली: भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा आईएसआई, बीआईएस, एच्युआईडी व हॉलमार्क आदि की सही पहचान, उत्पादों की गुणवत्ता, उत्पादों की मानकता, मानक प्रयोग शालाओं की जानकारी और पब्लिक जागरूकता के लिए 15 मार्च विश्व उपभोक्ता दिवस के अवसर पर एक त्रिदिवसीय जागरूकता अभियान प्रारम्भ किया गया।
जिसमें नगर के कुन्द कुन्द जैन इंटर कॉलेज खतौली के स्टैण्डर्ड क्लब से 42 मानक मित्र व सीताशरण इंटर कॉलेज के 12 मानक मित्र आस पास के इलाके में सम्पर्क कर जागरूकता उत्तपन्न करेंगे राजकुमार जैन प्रवक्ता मदन गोपाल विज्ञान अध्यापक के नेतृत्व में ये कार्य करेंगे।
प्रधानचार्य अनुराग जैन ने इस टीम को फ्लैग ऑफ करके आह्वान किया कि सभी मानक मित्र सभी लोगो को इस विषय मे जानकारी दे एयर बीआईएस केअर एप्प की भी जानकारी दे ‘ए ट्रीज संस्था के राजीव वर्मा व भारतीय मानक ब्यूरो के रिसोर्स पर्सन प्रियांशु त्यागी ने सभी मानक मित्रो को जागरूकता कार्यक्रम का प्रशिक्षण दिया। और सभी के पंजीकरण करके सरकार की क्वालिटी कनेक्ट एप्प को अपडेट करना सिखाया जिसमें वीडियो और अन्य तरीकों से उपभोक्ता जागरूकता कार्य सिखाया गया है। उक्त समारोह में नीरज जैन, अजय जैन, दलीप सिंह, गौरव जैन मनोज जैन, अंशु जैन, पायल जैन, सन्ध्या नागर आदि अध्यापक मौजूद रहे।