Friday, April 19, 2024
- Advertisement -
Homeकारोबारहरे निशान से लुढ़का शेयर बाजार, सेंसेक्स 800 अंक से ज्यादा नीचे

हरे निशान से लुढ़का शेयर बाजार, सेंसेक्स 800 अंक से ज्यादा नीचे

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: शेयर बाजार ने सप्ताह के पहले कारोबारी दिन हरे निशान पर जबरदस्त बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की थी, लेकिन यह तेजी ज्यादा देर कायम नहीं रह सकी। दिन के कारोबार के दौरान एक दम से बाजार में गिरावट आई और बीएसई का सेंसेक्स 871 अंक तक टूट गया।

इस गिरावट के साथ सेंसेक्स 58,319 के स्तर पर आ गया। इसके साथ ही एनएसई का निफ्टी भी शुरुआती तेजी से फिसल कर लाल निशान पर कारोबार कर रहा है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और बजाज के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली है।

317 अंक बढ़त से खुला था सेंसेक्स

इससे पहले आज शेयर बाजार ने बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 317.05 अंक या 0.54 फीसदी की तेजी के साथ 59,103.72 के स्तर पर खुला था,

जबकि एनएसई के निफ्टी ने 107.80 अंक या 0.62 फीसदी की उछाल के साथ 17,619.10 अंक पर कारोबार की शुरुआत की थी।

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन बीते शुक्रवार को शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुआ था।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments