- Advertisement -
-
सूचना पर पहुंचकर पुलिस ने घटना की जानकारी ली
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: लिसाड़ी गेट के मदीना कॉलोनी में सोमवार रात को छेड़छाड़ का विरोध करने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, पथराव और फायरिंग हो गई। इस दौरान एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घटना की जानकारी ली। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल उपचार के लिए भेजा है।
पुलिस के मुताबिक मदीना कॉलोनी निवासी एक महिला ने बताया कि सोमवार को नाली का पानी निकालने से मना करने पर पड़ोसी ने गाली गलौज कर मारपीट शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने घर में घुसकर लाठी-डंडों से हमला कर घायल कर दिया।
आरोप है कि बेटियों से छेड़छाड़ कर कपड़े खोलने का प्रयास किया। स्थानीय लोगों की भीड़ जमा होने पर आरोपी फायरिंग कर फरार हो गए।
मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घटना की जानकारी लीl घायलों को अस्पताल उपचार के लिए भेजा। उधर, सीओ कोतवाली अमित कुमार राय का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
- Advertisement -