Saturday, March 22, 2025
- Advertisement -

मेपल्स एकेडमी में रिजल्ट पाकर झूमे छात्र-छात्राएं

  • वार्षिक परीक्षा परिणाम 2020-21 घोषित किया

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: मेपल्स एकेडमी में प्री-नर्सरी से कक्षा 9 व 11 का वार्षिक परिणाम घोषित कर दिया गया। लॉकडाउन के समय तथा बाद में अध्यापकों द्वारा किए गए प्रयासों की अभिभावकों ने काफी प्रशंसा की।

बुधवार को मेपल्स एकेडमी में वार्षिक परीक्षा परिणाम 2020-21 घोषित कर दिया गया। रिजल्ट पाते ही छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। प्रधानाचार्य डा. उत्तम सिंह ने बताया कि प्री नर्सरी में रेवंत प्रथम, नर्सरी में वीर प्रथम, अर्निका व दक्ष द्वितीय, निधि व विराट तृतीय स्थान पर रहे।

एलकेजी में विश्वदीप व स्नेह प्रथम, हसी द्वितीय व अयान तृतीय स्थान पर रहे। यूकेजी में अर्थव व नवनीत प्रथम, अभिराज द्वितीय और सिद्धार्थ तृतीय, क्लास फर्स्ट में अक्षिका राना प्रथम, युवराज द्वितीय और इशिता शर्मा, आराध्या पंवार व प्रीत पंवार तृतीय स्थान पर रहे।

क्लार्स 2 में सरवी व परिधि प्रथम, हर्ष मलिक व अर्णव दीक्षित द्वितीय तथा नीरव श्योरान तृतीय स्थान पर रहे। क्लास 3 में सूची राना प्रथम, अंश चौधरी द्वितीय तथा शिवम तरार तृतीय, 4 क्लास में वेदांश पंवार प्रथम, शैली निर्वाल द्वितीय व श्रुति तृतीय, क्लास 5 में कातिन मलिक प्रथम, सजल द्वितीय व जीतन पुंडीर द्वितीय, क्लास सिक्स में काव्या सैनी प्रथम, नितिक्षा द्वितीय तथा कनक सिंह तृतीय स्थान पर रहे।

क्लास 7 में पलक शर्मा प्रथम, आरव चौधरी द्वितीय व आयुषी चौधरी तृतीय, क्लास 8 में वंशिका प्रथम, अविरल द्वितीय व अक्षिता तृतीय स्थान पर रहे। क्लास 9 में देव वर्मा प्रथम, रिया द्वितीय व आकांक्षा चौधरी तृतीय और क्लास 11 साइंस वर्ग में गार्गी भारद्वाज प्रथम, अभिषेक वर्मा द्वितीय व कुंजल शर्मा द्वितीय, कॉमर्स वर्ग में सौरभ जैन प्रथम, कार्तिक मलिक द्वितीय व अर्जुन राना तृतीय तथा मानवीय वर्ग में नंदिनी प्रथम, खुशी खुशी संजोनिया द्वितीय तथा अभय पुंडीर तृतीय स्थान पर रहे।

स्कूल के डायरेक्टर मुकेश कुमार संगल और चेयरमैन विपिन कुमार संगल ने सफल छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही, भविष्य में और भी बेहतर परिणाम की अपेक्षा की।

एसवीएम इंटर कालेज का परीक्षा परिणाम घोषित

सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कालेज का सत्र 2020-21 का कक्षा 9जी व 11जी का वार्षिक परीक्षाफल सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए घोषित किया गया। कक्षा-9 में आर्यन मलिक ने प्रथम, आकाश ने द्वितीय एवं जतिन कुमार व देवेश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा-11 विज्ञान वर्ग में शिवांश शर्मा ने प्रथम, देवांक वत्स व राहुल कुमार ने द्वितीय एवं आलोक कुच्छल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कक्षा-11 वाणिज्य वर्ग में हर्षित गुप्ता, वैभव वर्मा, उज्ज्वल शर्मा ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य आनन्द प्रसाद शर्मा ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विषम परिस्थितियों में भी छात्रों ने अध्ययन करके अपने भविष्य का निर्माण किया, ऐसे छात्र निश्चित तौर पर सफलता के लक्ष्य को प्राप्त करेंगे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Importance Of Makeup: क्यों जरूरी है मेकअप लगाना? जानिए इसके साइकोलॉजिकल फायदे

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Chhattisgarh News: बीजापुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़,एक जवान शहीद, 22 नक्सली ढ़ेर

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: आज गुरूवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर...
spot_imgspot_img