Thursday, April 25, 2024
- Advertisement -
Homeसंवादरविवाणीस्टाइलिश बाल स्टाइलिश लुक

स्टाइलिश बाल स्टाइलिश लुक

- Advertisement -

Ravivani 33


विद्या रानी |

खूबसूरती आपके रंग रूप से ही नहीं संवरती बल्कि आपके बाल भी आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं। गायकों और कवियों ने बालों को लेकर न जाने कितने नगमों को सुर दिया। कहते हैं बाल कुदरत की देन हैं लेकिन इस देन को अब लोग एक स्टाइल में नहीं रखना चाहते। यही वजह है कि लोग पहले से भी ज्यादा अवेयर हो गए हैं। औरत का गहना उसके बाल भी माने जाते हैं, तभी वो भावनात्मक रूप से अपने बालों से भी जुड़ी होती है। पहले की अभिनेत्रियों के हेयर स्टाइल में कुछ अलग ही सादगी थी और नए हेयर स्टाइल्स की शुरूआत का क्र ेडिट भी उन्हें जाता है जिनमें सायरा बानो साधना, वहीदा रहमान, नीतू सिंह, और हेमा मालिनी जैसी अभिनेत्रियों का नाम लिया जाए तो गलत नहीं होगा।
अगर बात उनके बाद की अभिनेत्रियों की जाए तो माधुरी दीक्षित का स्टेप हेयर स्टाइल और रानी मुखर्जी का लेजर ज्यादातर लड़कियों की पहली पसंद है, वहीं प्रीति जिंटा के हेयर स्टाइल ने भी खूब तारीफें बटोरी हैं। अब सिर्फ लड़कियां ही बालों को नए स्टाइल देने में नहीं जुटी हैं बल्कि लडके भी किसी से कम नजर नहीं आते। तभी पार्लर में लड़कियों की भीड़ के साथ-साथ लडकों की भीड़ आसानी से देखी जा सकती है।

जहां पहले देवानंद, राजेश खन्ना और विनोद खन्ना जैसे कलाकारों के हेयर स्टाइल ने दीवाना कर रखा था अमिताभ का स्टाइल तो युवा वर्ग की जान थी, वहीं नए जमाने में शाहरुख के बिखरे बालों का स्टाइल हो या तेरे नाम में सल्लू मियां का स्टाइल, युवा वर्ग को खासा आकर्षित करता है। अगर बात जॉन अब्राहम की जाए तो उनके हेयर स्टाइल ने चारों तरफ धूम मचा रखी है लेकिन वक्त के साथ-साथ लोगों की पसंद भी बदलती है। यही वजह है कि अपने नए सुपर स्टार क्रि श यानी रितिक का हेयर स्टाइल युवा वर्ग के सिर चढ़ कर बोल रहा है लेकिन धोनी के हेयर स्टाइल के बिना बात कुछ अधूरी सी लगती है। आखिर लगे भी क्यों न? पूरी दुनियं के साथ-साथ जानी मानी हस्तियां भी उनके हेयर स्टाइल की दीवानी हैं।
आज बच्चे भी चाहते हैं कि उनके बालों को एक नया रूप दिया जाए इसलिए बच्चों में भी क्र ेज देखने को मिलता है, वहीं बुजुर्ग भी नए हेयर स्टाइल को बिंदास होकर अपनाने लगे है। गौर किया जाए तो बालों को नया लुक देने से एक गजब का कॉनफिडेन्स नजर आता है इसलिए नए स्टाइल के दीवाने मूल्य की भी परवाह नहीं करते, और जो करते हैं उनके लिए भी कम विकल्प नहीं हैं जैसे अच्छे और सस्ते पार्लर। ऐसा नहीं है कि बालों को छोटा करके ही नया लुक मिलता है बल्कि लंबे बालों को भी आजकल ऐसे स्टाइल में ढाला जाता है कि खूबसूरती और भी ज्यादा निखर जाती है। यह कहना गलत नहीं होगा कि एक अच्छा हेयर स्टाइल आपके व्यक्तित्व में जबर्दस्त निखार पैदा कर देता है तो अगर आप अपने पुराने स्टाइल से बोर हो गए हैं तो दे दीजिए खुद को नया लुक, फिर देखिए आपको दुनिया अपने बालों की तरह की खूबसूरत नजर आने लगेगी।


janwani address 9

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments