Thursday, March 28, 2024
HomeUttar Pradesh NewsMeerutलीजिए! रैपिड की एक और सुरंग तैयार

लीजिए! रैपिड की एक और सुरंग तैयार

- Advertisement -
  • गांधी बाग से बेगम पुल स्टेशन के बीच 750 मीटर लंबी टनल का काम पूरा

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: रैपिड की मेरठ में चौथी सुरंग बनकर तैयार हो गई है। यह सुरंग गांधीबाग से बेगम पुल स्टेशन के बीच तैयार की गई है। दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर मेरठ में शुक्रवार को चौथी टनल का सफल ब्रेकथ्रू हुआ। इस टनल का निर्माण कर रही सुदर्शन 8.3 (टनल बोरिंग मशीन) ने गांधीबाग से बेगमपुल स्टेशन के बीच लगभग 750 मीटर लंबी टनल का निर्माण पूरा कर लिया और बेगमपुल स्टेशन में बनाई गयी टनल रिट्रीविंग शाफ्ट से ब्रेकथ्रू किया।

गांधीबाग से बेगमपुल के बीच यह समानांतर टनल है, जिसका निर्माण पूर्ण पूरा कर लिया गया है। गौरतलब है कि सुदर्शन 8.3 ने ही पिछले वर्ष अक्टूबर में गांधीबाग से बेगमपुल के बीच पहली टनल के निर्माण का कार्य पूरा किया था। यहां यह भी बताते चलें कि आरआरटीएस के भूमिगत कॉरिडोर में ट्रेनों की आवाजाही के लिए दो समानांतर टनल निर्मित की जाती हैं। गांधी बाग से बेगमपुल तक की इस समानांतर टनल का निर्माण पूर्ण होने पर इस सेक्शन के टनल का हिस्सा पूरी तरह निर्मित हो चुका है।

मेरठ में आरआरटीएस कॉरिडोर की यह चौथी टनल है, जिसका सफलतापूर्वक ब्रेकथ्रू हुआ है। इससे पहले भैंसाली से मेरठ सेंट्रल स्टेशन के बीच का भूमिगत हिस्सा भी पूर्ण रूप से निर्मित हो चुका है। यहां समानांतर टनलों का निर्माण सुदर्शन 8.1 और 8.2 द्वारा पूरा किया गया है। दो भूमिगत सेक्शन (4 टनल) का निर्माण पूर्ण होने के बाद अब मेरठ के तीसरे और आखिरी भूमिगत सेक्शन की दोनों समानांतर टनल का निर्माण कार्य गति पकड़ रहा है। भैंसाली से बेगमपुल के बीच 1-1 किलोमीटर की दो समानांतर टनल बनाई जानी हैं,

इसमें से पहली टनल का निर्माण दो हफ्ते पहले शुरू किया गया है। इस टनल का निर्माण सुदर्शन 8.1 कर रही है। भैंसाली से बेगमपुल के बीच दूसरी समानांतर टनल के निर्माण के लिये सुदर्शन 8.2 को ही भैसाली में दोबारा असेंबल किया जा रहा है। जो भैसाली से बेगुमपुल के बीच की टनल बनाएगी। शुक्रवार को हुए बेगुमपुल के टनल ब्रेकथ्रू में गांधी बाग से बेगमपुल तक की लगभग 750 मीटर लंबी टनल के निर्माण के लिए 3500 से अधिक प्री-कास्ट सेगमेंट का उपयोग किया गया है।

10 16

इन टनल सेगमेंट की कास्टिंग एनसीआरटीसी के शताब्दी नगर स्थित कास्टिंग यार्ड में की जा रही है। टनल निर्माण होने के बाद सुरंग के अंदर ट्रैक बिछाने का कार्य प्रारम्भ किया जाएगा। साथ ही ओएचई और सिग्नल के काम किए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि मेरठ सेंट्रल, भैसाली और बेगमपुल मेरठ में तीन भूमिगत स्टेशन हैं, जिनमें से मेरठ सेंट्रल और भैंसाली मेरठ मेट्रो स्टेशन हैं,

जबकि बेगमपुल स्टेशन आरआरटीएस और मेट्रो, दोनों सेवाएँ प्रदान करेगा। उधर, रैपिड अधिकारियों ने बताया कि 82 किमी लंबे दिल्ली-मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम कॉरिडोर के 17 किमी लंबे प्राथमिकता खंड में जल्द यात्रियों के लिए ट्रेनों का संचालन आरंभ होने वाला है। इस सेक्शन में साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो स्टेशन शामिल हैं।

गार्डर रखने से रात भर बंद रहेगा मेवला पुल

शनिवार की रात्रि एक बजे से प्रात: 6 बजे तक एलएंडटी कम्पनी द्वारा मेवला फ्लाईओवर पर रैपिड रेल के गार्डर इरेक्शन का कार्य किया जा रहा है। जिस कारण मेवला फ्लाईओवर पर यातायात का आवागमन दिये गये समय के दौरान पूर्ण रूप से बन्द रहेगा। परतापुर की तरफ से शहर की तरफ आने वाला यातायात शॉप्रिक्स मॉल से आगे दिल्ली रोड पर मेवला फ्लाईओवर की तरफ नहीं आयेगा। शॉप्रिक्स मॉल से डायवर्ट होकर बिजली बम्बा बाइपास की तरफ से एल ब्लॉक, तेजगढ़ी होकर शहर में आयेगा।

08 17

इसी तरह दिल्ली की तरफ से मेरठ शहर आने वाला यातायात परतापुर से हाइवे-58 होते हुए बागपत फ्लाईओवर के नीचे से मलियाना पुलिस चौकी होते हुए ट्रांसपोर्ट नगर व शहर की तरफ फुटबाल तिराहे से होकर जायेगा इसी प्रकार मेरठ से दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात फुटबाल तिराहे से मेवला फ्लाईओवर की तरफ नहीं जायेगा। फुटबाल तिराहे से डायट होकर बागपत रोड पर मलियाना रेलवे फ्लाईओवर मलियाना चौकी के सामने से होते हुए बागपत फ्लाईओवर हाइवे-58 से होते हुए दिल्ली की तरफ जायेगा।

फुटबाल तिराहा, टीपीनगर थाना तिराहा, मेवला फ्लाईओवर के पास मंडी गेट तथा शॉप्रिक्स मॉल के पास यू-टर्न पर यातायात व्यवस्था, डायवर्जन के लिए यातायात पुलिस से 11 ईएसआई तथा 33 हेड कांस्टेबल पब्लिक कांस्टेबल की ड्यूटी लगाई गई है तथा मेवला फ्लाईओवर के तरफ दोनों और पीआरवी गाड़ियां मयकर्मचारीगण के डायवर्जन ड्यूटी के लिए मौजूद रहेगी।

भूमिगत निर्माण से पहले सोतीगंज के मकानों को कराया खाली

सोतीगंज के मकानों को रैपिड रेल के भूमिगत निर्माण करने से पहले खाली करा दिया गया हैं। कहा जा रहा है कि प्रत्येक व्यक्ति के हिसाब से पांच सौ रुपये प्रतिदिन रैपिड रेल प्रबंधन की तरफ से दिये जाएंगे। क्योंकि मकान खाली कराने के पीछे सुरक्षा के मानकों को ध्यान में रखते हुए कराया जा रहा हैं। कहा गया है कि पुराने मकान बने हुए हैं। ऐसे में भूमिगत रैपिड रेल का निर्माण चलेगा,

जिसके चलते जमीन नीचे भी धंस सकती हैं। इन संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए सोतीगंज के आसपास के मकानों को खाली कराया जा रहा हैं, जिनको अन्यंत्र मकान लेकर रहने के लिए कहा गया हैं। इसके बदले में घर के प्रत्येक सदस्य को पांच सौ रुपये प्रतिदिन दिये जाएंगे। इसकी जानकारी सभी लोगों को दे दी गई।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
4
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments