Sunday, April 20, 2025
- Advertisement -

टैक्सपेयर का पैसा है उसका एक-एक पैसे का सदुपयोग होना चाहिए:सीएम

जनवाणी संवाददाता |

बिजनौर: मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद में मुरादाबाद मंडल के स भी जनपदों की विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा की। इस अवसर पर मंडल के अन्य जनपदों के जनप्रतिनिधिगण व जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक आदि अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक से जुड़े। मुख्यमंत्री के समक्ष जनपदों के जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक ने प्रस्तुतीकरण दिया। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी बिजनौर द्वारा कृषि निवेश को बढ़ावा देने व किसानों की आय बढ़ाने के लिए किये गये बॉयर-सेलर मीट आदि नवाचार की प्रशंसा की।

मुख्यमंत्रीी योगी आदित्यनाथ ने मंडल के सभी जनपदों के विधायक व जनप्रतिनिधियों से भी सुझाव लिए। बिजनौर के विधायक ओम कुमार नहटौर व विधायक अशोक राणा धामपुर ने कहा कि बिजनौर में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि अमानगढ़ का गेट खोल जाने से बिजनौर को अभूतपूर्व फायदा होगा। विधायक सुशांत सिंह ने कहा कि कोतवाली ब्लॉक व धामपुर तहसील मानक से कई गुना बढ़ी है इसको छोटा किया जाए जिससे वहां के किसानों व ग्रामीणों व आमजन को फायदा होगा। विधायक सुचि चौधरी ने कहा कि 62 करोड़ के स्टड की स्वीकृति मिल गई है। उन्होंने कहा कि मंडावर-किरतपुर मार्ग को ठीक कराया जाए।

उन्होंने कहां की डिग्री इंटर कॉलेज में स्टाफ की कमी को पूर्ण कराया जाए। जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप सिंह ने मेले को राजकीय मेला घोषित करने की मांग की। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ ने सर्वप्रथम जनप्रतिनिधियों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों के सुझाव व्यापारिक होते हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Earthquake: अफगानिस्तान से लेकर Delhi-NCR तक महसूस हुए भूकंप के तेज झटके,5.8 रही तीव्रता

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: आज शनिवार को अफगानिस्तान में...
spot_imgspot_img