Thursday, September 28, 2023
HomeEntertainment NewsBollywood Newsफिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का टीजर रिलीज, एक्शन अवतार...

फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का टीजर रिलीज, एक्शन अवतार में दिखे सलमान खान

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर काफी चर्चा में बने हुए है। अभी कुछ दिनों पहले सलमान खान अपनी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से जुड़ा एक पोस्टर शेयर किया था। इस पोस्टर में फिल्म के टीजर की रिलीज डेट के बारे में बताया गया था। पोस्टर पर टीजर डेट के साथ-साथ सलमान खान की एक तस्वीर भी लगी थी। जानकारी के लिए बता दें कि सलमान खान की इस फिल्म का टीजर आज को बड़े पर्दे पर रिलीज हो गया।

06 19

पठान के साथ रिलीज हुआ फिल्म का टीजर

सलमान खान और पूजा हेगड़े की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का टीजर सामने आ गया है। इस फिल्म के टीजर को शाहरुख खान की फिल्म पठान के साथ रिलीज किया है। बड़े पर्दे पर सलमान खान के टीजर को देखने के बाद फैंस काफी खुश हो गए।

सलमान खान फिल्म के इस टीजर में एक्शन अवतार में नजर आ रहे है। इस फिल्म में साउथ की झलक भी देखने को मिल रही है। फिल्म का ये टीजर एक्शन सीन्स से भरा हुआ है। फिल्म के टीजर में दिखाया गया सलमान खान का लुक एकदम अलग ही नजर आ रहा है।

21 अप्रैल को बड़े पर्दे पर होगी रिलीज

सलमान खान और पलक तिवारी की फिल्म’ किसी का भाई किसी की जान’ 21 अप्रैल, 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में कई नए स्टार्स देखने को मिलने वाले है। इस फिल्म में अब्दु रोजिक और शहनाज गिल भी अहम रोल में नजर आने वाली है।


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले www.dainikjanwani.com पर हिंदी में जरूर पढ़ें। आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट दैनिक जनवाणी डॉट कॉम।

- Advertisement -
- Advertisment -spot_img

Recent Comments