जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने मंगलवार को एबी डिविलियर्स के साथ यूट्यूब पर ‘द 360 शो’ के लिए लाइव सेशन किया। इस दौरान एबी और कोहली के बीच कई इवेंट्स को लेकर बातचीत हुई। कोहली ने अपनी पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बातचीत की।
कोहली ने बताया कि वे टेस्ट क्रिकेट को ज्यादा सम्मान देते हैं। इसलिए अब टेस्ट में शतक लगाने के बाद शतक का असली सूखा खत्म हुआ है। साथ ही विराट ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में भी बातें की। उन्होंने कहा कि मैं जब पहली बार अनुष्का से मिला, तो नर्वस हो गया और पूछा, इससे ऊंची हील नहीं पहन सकती थी क्या?
विराट ने पॉडकास्ट में बताया कि साल 2013 में मुझे जिम्बाब्वे टूर के लिए भारतीय टीम की कप्तानी मिली थी। इसके बाद ही मुझे एड करने के आॅफर आने लगे। मेरे मैनेजर ने बताया कि मेरा शूट अनुष्का के साथ होने वाला है। मेरे दिल में अनुष्का के लिए बहुत रिस्पेक्ट थी।
एड के बारे में पता चलने पर नर्वस हो गया था। उनसे मिलने से पहले मैं बहुत डर रहा था। जब वे मेरे सामने आईं, उन्होंने छोटी हील पहन रखी थी, क्योंकि वह पहले से ही हाइट में मेरे बराबर थीं। मैं नर्वस हो गया और मैंने उनसे पूछा – क्या आप इससे बड़ी हील नहीं पहन सकती थीं? इस पर उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
हालांकि पूरा दिन शूट करने के बाद मैं उनके साथ कम्फर्टेबल हो गया। मुझे समझ आया कि अनुष्का भी मेरी तरह नॉर्मल ही है। हम दोनों के बीच कई बातें कॉमन निकलीं, जैसे हम दोनों ही मिडिल क्लास घर में रहकर पले-बढ़े हैं। हमारे बीच दोस्ती बढ़ गई और फिर हम एक-दूसरे को डेट करने लगे।