- जुर्रानपुर फाटक और लिसाड़ी गांव में अंजाम दी लूट की वारदात
- करीब आधा दर्जन बदमाशों ने अंजाम दी थी लूट की वारदात, पब्लिक ने लिया घेर
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: लूट की वारदात अंजाम देकर भाग रहे बदमाशों के एक साथी को भीड़ ने दबोचकर उसको अधमरा कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ के कब्जे से बदमाश को छुड़ा कर अस्पताल पहुंचाया। लोहिया नगर थाना क्षेत्र के जुर्रानपुर फाटक स्थित एक ग्राउंड में मंगलवार को शाम के समय कुछ युवक बैठकर जुआ खेल रहे थे। बाइक सवार आधे दर्जन बदमाशों ने युवक से मारपीट व लूटपाट कर भाग रहे।
उसी दौरान लूट कर भाग रहे बदमाशों के एक साथी को भीड़ ने पीछा कर दबोच लिया। इसकी जमकर पिटाई की गयी। पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। इस बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी प्रकार भीड़ को समझा-बुझाकर बदमाश को अधमरी हालत में जिला अस्पताल भेजा पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। लोगों ने बताया कि दो बाइकों पर छह बदमाश जुर्रानपुर फाटक पर पहुंचे थे। उन्होंने जुआ खेल रहे युवकों को मारपीट कर आतंकित करना शुरू कर दिया।
वहां भगदड़ मच गयी। बाइक सवारों ने सारी नकदी लूट ली और भागने लगे। इस बीच भीड़ में से कुछ ने साहस का परिचय देते हुए भाग रहे बदमाशों का पीछा किया और बदमाशों के एक साथी को दबोच लिया। बदमाश ने भीड़ पर हवाई फायरिंग भी की। भीड़ ने जिसे दबोचा उसका नाम जाकिर कालोनी निवासी चांद बताया गया है। बाकी बाइक सवार भूरा उर्फ सलीम भोला व तीन अज्ञात बदमाश मौके से फरार हो गए।
भीड़ ने पकड़े गए बदमाश को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया। वहीं, लिसाड़ी गांव निवासी इकराम पुत्र नन्नू का आरोप है कि दिल्ली रोड से घर लौट रहा था। उसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने युवक से मारपीट कर 40 हजार रुपये की नगदी लूट लिए और मौके से फरार हो गए।
सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी की। पुलिस ने अधमरी हालात में घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। लोहिया नगर इंस्पेक्टर केपी सिंह का कहना है कि किसी ने तहरीर नहीं दी है। अगर कोई शिकायत मिलती है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
रंगदारी न देने पर कारोबारी को हत्या की धमकी
मेरठ: लिसाड़गेट के मजीद नगर में रंगदारी न देने पर दिव्यांग कारोबारी को बदमाशों ने हत्या की धमकी दी है। कारोबारी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। ई-रिक्शा किराए पर देने वाले इरशाद पुत्र अनीस निवासी मजीद नगर ने तहरीर में कहा है कि आए दिन जाहिद भड़ाना पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासी इत्तेफाक नगर व उसके पुत्र सुऐब, साकिब व आकिब आ धमकते हैं। गत 12 नवंबर को जब वह कारखाने में बैठा था,
उसी दौरान जाहिद भड़ाना व उसके पुत्र आ धमके और दिन भर की जो भी कमाई उसके पास थी, मारपीट कर छीन कर ले गए। इरशाद ने आरोप लगाया कि जाते-जाते आरोपी दो लाख की रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी देकर गए हैं। आरोपियों ने कहा है कि यदि यहां काम करना है तो दो लाख रुपये की रंगदारी देनी ही होगी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने उक्त आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। थाना लिसाड़ीगेट इंस्पेक्टर जितेन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।