Tuesday, September 17, 2024
- Advertisement -

गैर लाइसेंसी ई-रिक्शाओं ने थामी क्रांतिधरा की रफ्तार

  • बेतरकीब ई-रिक्शाओं से हर समय सड़कों पर लगा रहता है भीषण जाम
  • नो एंट्री के बावजूद बेरोकटोक बाजारों में आवाजाही

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: महानगर में ई-रिक्शा से सुविधा कम और मुसीबत ज्यादा हो रही हैं। इनकी वजह से पूरे शहर का ट्रैफिक बेपटरी हो गया है। पीएल शर्मा रोड, लालकुर्ती पैंठ एरिया, सदर बाजार के अलावा शहर घंटाघर का खैरनगर, वैली बाजार, कोटला, कबाड़ी बाजार, लाला का बाजार, शहर सराफा बाजार और सबसे बुरा हाल जलीकोठी व अहमद रोड का बना हुआ है। उक्त इलाकों में कई बार तो हालात इतने ज्यादा खराब होते हैं कि पैदल निकला भी दुश्वर हो जाता है। सबसे ज्यादा मुसीबत तो पीएल शर्मा रोड के कारोबारियों को उठानी पड़ रही है।

सरकार को राजस्व की हानि

ई-रिक्शा चलाने वाले अक्सर बगैर लाइसेंस के निकलते हैं। इससे राजस्व की हानि सूबे की सरकार को हो रही है। यदि लाइसेंस अनिवार्य कर दिया जाए तो पुलिस सख्ती से चेकिंग करे तो ई-रिक्शा सड़क पर निकलाने से पहले लाइसेंस बनवाएंगे इससे राजस्व मिलेगा।

दूसरी बात यह कि ई-रिक्शा की चार्जिंग 80 फीसदी घरेलू कनेक्शन से की जा रही है, जोकि अवैध है। दरअसल, जितने ई-रिक्शा दौड़ रहे हैं, उस अनुपात में पीवीवीएनएल के कामर्शियल चार्जिंग स्टेशन नहीं है। यदि घरेलू कनेक्शन से ई-रिक्शा की बैट्री चार्ज की जा रही है तो वह भी राजस्व की हानि है।

आखिरकार जिम्मेदार कौन ?

यदि यह मान लिया जाए कि महानगर में बड़ी संख्या में अवैध ई-रिक्शा भी संचालित हो रहे हैं तो इसके लिए जिम्मेदार कौन है? इलाके का थाना पुलिस या फिर ट्रैफिक पुलिस अथवा आरटीओ या फिर वो छुटभैया नेता जिन पर अक्सर लोग थाने के दलाल का तमगा चस्पा कर देते हैं

या फिर वो जो इन ई-रिक्शा से पुलिस के नाम पर उगाही करते हैं। जिम्मेदार कौन हो इसको लेकर बहस हो सकती है, लेकिन कायदे कानूनों को ताक पर रखकर संचालित किए जा रहे ई-रिक्शा की वजह से पूरे महानगर के कई इलाके दिन में कई बार भयंकर जाम से रूबरू होते हैं।

किशोरों के हाथों में मौत का स्टेयरिंग

महानगर की सड़कों को रौंद रहे ई-रिक्शा के हैंडल जिनके हाथों में नजर आते हैं, उनमें अक्सर वो होते हैं, जिनके लिए उम्र की कोई सीमा नहीं होती। जैंडर की बात करना तो बेमान होगा। अक्सर भीड़ वाले इलाकों में किशारों के हाथों में ई-रिक्शा के हैंडल नजर आते हैं या फिर ऐसे उम्रदराज भी ई-रिक्शा दौड़ाते देखे जा सकते हैं, जो जिंदगी के 70 से ज्यादा बसंत देख चुके हैं। उम्र के इतर कभी भी ई-रिक्शाओं के लाइसेंसों की चेकिंग होते नहीं देखी जाती।

नो एंट्री में जबरन एंट्री

महानगर के जिन इलाकोंं में ई-रिक्शाओं की नो एंट्री के आदेश हैं। वहां ये जबरन घुस जाते हैं। नतीजा दिन भर जाम के हालात। महानगर के आबूलेन और सदर बॉम्बे बाजार जैसे प्रमुख इलाकों में ई-रिक्शा की एंट्री पर रोक है, लेकिन इन इलाकों ई-रिक्शा बेरोकटोक दौड़ते भागते रहते हैं। इनकी वजह से उक्त इलाकों में दिन भर जाम सरीखे हालात होते हैं।

सुविधा नहीं, मुसीबत ही मुसीबत

शहर में ई-रिक्शा से लोगों को आने-जाने में सुविधा कम मुसीबत ज्यादा हो रही है। ले ई-रिक्शा का चलना शुरू हुआ। इसे सिर्फ मेन रोड में ही चलाने की अनुमति मिली। अब जहां देखो ई-रिक्शा ही दिखाई दे रहा है यह महानगर में ट्रैफिक जाम और सड़क दुर्घटना का कारण भी बन रहा है। ठोस रूल्स एंड रेगुलेशन नहीं होने के कारण धड़ल्ले से कोई भी ई-रिक्शा खरीदकर या फाइनेंस कराकर रोड पर उतर जा रहा है। ई-रिक्शा वाले अनाप-शनाप किराया लेकर पब्लिक की जेब काट रहे हैं।

बदइंतजामी का आलम तो देखिए जनाब!

नगर में बढ़ती ई-रिक्शों की संख्या अव्यवस्था फैला रही है। अवैध रूप से संचालित हो रहे अवैध ई-रिक्शों की संख्या दिनों दिन बढ़ रही है। शहर के किसी भी हिस्से में ई-रिक्शों की काफी संख्या नजर आ जाएगी। इनकी बढ़ती संख्या जाम के हालात पैदा कर रही है।

प्रशासन की अनदेखी महानगर और राहगीरों के लिए परेशानी का सबब है। जबकि प्रशासन इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है। यदि ऐसे ही हालात रहे तो शहर ई-रिक्शों से भर जाएगा। जहां पैदल निकलना भी मुश्किल होगा। आम आदमी में प्रशासन की इस उदासीनता से रोष है। इन ई-रिक्शों के संचालन के लिए मानक तय होने चाहिए। जिससे शहर की व्यवस्था बनी रहे।

अवैध ई-रिक्शाओं को कोई रियायत नहीं

इस संबंध में एसपी ट्रैफिक जितेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि ई-रिक्शाओं के खिलाफ निरंतर अभियान चल रहा है। जो भी अवैध चल रहे हैं, उनको सीज किया जा रहा है। कटवाया भी जा रहा है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

सोशल मीडिया मार्केटिंग में करियर

सोशल मीडिया मार्केटिंग आपके करियर को शुरू करने और...

सीटीईटी और टीईटी परीक्षा में क्या है अंतर?

सरकारी नौकरी में सबसे अच्छी कोई नौकरी होती है...

सेल्फ हेल्प बुक्स नया सीखने के लिए करती हैं प्रेरित

राजेंद्र कुमार शर्मा एक स्व-सहायता पुस्तक वह है जो अपने...

धार्मिक शिक्षा

कॉलरिज महान चिंतक थे। उनके जीवन में अध्यात्म का...

चीन पर कभी यकीन नहीं किया जा सकता

लगातार चार साल से चले आ रहे भारत चीन...
spot_imgspot_img