Saturday, September 28, 2024
- Advertisement -

मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना में जनपद को मिला 12 ईकाई स्थापित करने का लक्ष्य

  • 60 लाख का किया जायेगा पूंजी निवेश, 240 लोगों को मिलेगा रोजगार

जनवाणी संवाददाता |

मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के अंतर्गत जनपद मुजफ्फरनगर को 60 लाख रूपये के निवेश से 12 इकाईयां स्थापित कराये जाने तथा 240 लोगों को रोजगार मुहैया कराये जाने का लक्ष्य दिया गया है।

 

12122222
बता दें कि उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा ग्रामों के विकास के लिए योजनाएं चलाई जाती है, जिनमें एक योजना मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना भी है। इस योजना में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए शासन द्वारा लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है, जिसके तहत जनपद में 60 लाख के निवेश के साथ 12 इकाइयों को स्थापित कराया जायेगा, जिसमें 240 लोगों के लिए रोजगार सृजित होगा।

 

hfghfghfghgghhghg
जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी राजबीर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के लिए आॅनलाइन आवेदन करने के उपरांत हार्ड कॉपी उनके कार्यालय में जमा करायी जाती है। इस योजना केवल ग्रामीण क्षेत्रों में उद्यम स्थापना के लिए ही मान्य होती है। इस परियोजना का अधिकतम आकार 10 लाख रूपये तक है और उद्यमी की आयु 18 वर्ष से 50 वर्ष तक होनी चाहिए। निजी अंशदान सामान्य श्रेणी के लाभार्थियों को परियोजना लागता का दस प्रतिशत एवं आरक्षित श्रेणी के लाभार्थियों को पांच प्रतिशत लगाना होता है। सामान्य श्रेणी वर्ग के पुरूष को चार प्रतिषत बयाज उद्यमी द्वारा एवं इससे ऊपर का ब्याज टर्म लॉन पर विभाग द्वारा वहन किया जायेगा। आरक्षित वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, महिला, विकलांग एवं भूतपूर्व सैनिक का समस्त ब्याज की धनराशि विभाग द्वारा सब्सिडी के रूप में दी जायेगी। कौशल सुधार प्रशिक्षण व पॉलिटैक्निक से प्राप्त प्रशिक्षण के उद्यमी को वरियता के आधार पर चयनित किया जायेगा।

9 लोगों को दी गयी निरूशुल्क पॉपकॉर्न मेकिंग मशीन

जिला खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग द्वारा नो लोगों को निःशुल्क पॉपकॉर्न मेकिंग मशीन वितरित की गयी। इन लाभार्थियों का चयन वर्ष 2023-24 के लिए उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा किया गया था।

जिला ग्रामोद्योग कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य विपिन कुमार त्यागी द्वारा लाभार्थियों को पॉपकॉर्न मशीनें वितरित की गयी। इस दौरान उन्होंने कहा कि इन पॉपकॉर्न मशीनों को प्राप्त करने के बाद लाभार्थी इसका उपयोग रोजगार सृर्जित करने के लिए करेेंगे, जिससे उन्हें रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा इस तरह का कार्यक्रम आयोजित कर न केवल रोजगार के अवसर प्रदान किये जा रहे हैं, बल्कि लोगों को कारोबार करने के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस दौरान जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजबीर सिंह, वरिष्ठ सहायक राहुल कुमार, जमीन हसन, सुमित कुमार, दीपक कुमार आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Vastu Tips: अगर आपके भी घर में विराजित है तुलसी का पौधा, तो रखें इन बातों का खास ध्यान

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img