- मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अभियंता इमरान अली
जनवाणी संवाददाता |
मुज़फ्फरनगर: सनातन धर्म महाविद्यालय मुजफ्फरनगर द्वारा आयोजित पांच दिवसीय ‘गो ग्रीन वीक’ विषय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत 18 अप्रैल को ‘जल संरक्षण’ विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया था। 19 अप्रैल को ,’पर्यावरण जागरूकता’ पर छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा एक रैली का आयोजन किया गया तथा महाविद्यालय सभागार में इसी विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत कर जल संरक्षण के लिए विभिन्न उपायों पर विस्तृत चर्चा की गई थी।
20 अप्रैल को ‘प्लास्टिक’ के प्रयोग से होने वाली हानियां एवं बीमारियों के विषय पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई एवं इसके कम से कम उपयोग करने पर बल दिया गया, साथ ही साथ ऊर्जा स्रोतों एवं संरक्षण हेतु प्राकृतिक एवं गैर परंपरागत ऊर्जा स्रोतों पर निर्भरता को बढ़ावा देने का आह्वान किया गया।
21 अप्रैल को ‘सेव प्लेनेटअर्थ’ विषय के अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, छात्र छात्राओं ने इस विषय पर बड़ी ही सुंदर ड्राइंग और पेंटिंग का कार्य चार्ट पेपर पर उकेरा। 22 अप्रैल को महाविद्यालय परिसर में औषधीय पौधों का रोपण किया गया तथा ‘प्लास्टिक/पॉलिथीन’ के बहिष्कार के जनजागरण हेतु एक विशाल रैली का आयोजन किया गया|
तथा छात्र-छात्राओं द्वारा सड़क पर फेंकी गई पॉलिथीन एवं हानिकारक प्लास्टिक इत्यादि को एकत्रित करके उन्हें यथास्थान पहुंचा कर स्वच्छता एवं पर्यावरण बचाव का संदेश दिया गया।
आज के मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अभियंता श्री इमरान अली की महत्वपूर्ण उपस्थिति एवं प्रदूषण नियंत्रण हेतु उपयोगी जानकारी प्रदान की गई। इस कार्यक्रम में प्राचार्य शिक्षक शिक्षणेत्तर कर्मचारी तथा छात्र छात्राओं का पूर्ण सहयोग रहा।