Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsMeerutवी सम्राट की जादूगरी देख आश्चर्यचकित हुए लोग

वी सम्राट की जादूगरी देख आश्चर्यचकित हुए लोग

- Advertisement -
  • नौचंदी मेला स्थल में पटेल मंडप में हुए कार्यक्रम
  • कस्तूरबा गांधी के बच्चों ने प्रस्तुत किये सांस्कृतिक कार्यक्रम

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: जादूगर वी. सम्राट की जादूगरी देख बच्चे और बढ़े सभी आश्चर्यचकित रह गये। मौका था नौचंदी स्थित पटेल मंडप में आयोजित कार्यक्रम का। यहां गुरुवार को दूसरे दिन में शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ तो वहीं रात में जादूगर वी सम्राट ने अपनी जादूगरी से जलवा दिखाया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी व नॉडल अधिकारी मेला नौचंदी शशांक चौधरी, एडीएम दिवाकर सिंह ने किया। कार्यक्रम में जादूगर वी. सम्राट ने टेबल और बाद में बच्चे को हवा में उड़ाकर दिखाया तो सभी लोगों ने दातों तले अंगुली दबा ली। उसके बाद उन्होंने फूल से कबूतर बनाया और खाली डिब्बों से नोट निकाले। उनके करतबों पर खूब तालियां बजीं।

19 4

जादूगर ने टोपी में रस्सी डालकर बीन की धुन पर उसे सांप की तरह लहराया तो सभी आश्चर्यचकित रह गए दिया। वी. सम्राट ने एक से बढ़कर एक जादू के करतब दिखाए। उनके जादू के करतब देख बच्चे सबसे अधिक प्रसन्न हुए। कभी टोपी से कबूतर तो कभी जेब से टॉफी निकाल बच्चों को खूब हंसाया। जादूगरों के विशेष परिधान में रहे वी. सम्राट के करतब देखने के लिए खूब उमड़ी। पूरा पटेल मंडप खूब दर्शकों से भरा रहा। यहां समिति के सदस्य नरेन्द्र राष्ट्रवादी, अंकुर गोयल समेत तमाम लोग भी मौजूद रहे।

ये हुए कार्यक्रम

इससे पूर्व गुरुवार को दिन में कस्तूरबा गांधी विद्यालय खरखौदा और मेरठ के बच्चों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। यहां छात्रा ने रानी लक्ष्मीबाई का रूप धारण कर उनकी कहानी को दिखाया जिसे देखकर लोग क्रांति के उन लम्हों में खो गये। इसके उपरांत बच्चों ने यहां लोक नृत्य व ग्रुप डांस प्रस्तुत किया। इस मौके पर खंड शिक्षाधिकारी खरखौदा नीलम तोमर, डीसी बालिका मयंक मिश्रा, डीसी प्रशिक्षण रश्मि अहलावत, डा. कौशर जहां आदि मौजूद रहे।

दुकानदारों ने मेला तिथि बढ़ाने की मांग की

नौचंदी मेला दुकानदार एसोसिएशन ने जिलाधिकारी के नाम का एक ज्ञापन सीडीओ को देकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। दुकानदारों ने ठीक प्रकार से दुकाने अलॉट कराये जाने व नौचंदी मेले की तिथि बढ़ाये जाने की मांग की है।
नौचंदी मेला व्यापार संघ एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित अग्रवाल ने कहा कि प्रशासन की ओर से 10 मई से 10 जून तक नौचंदी मेला लगाने की घोषणा की गई है, लेकिन अभी तक बहुत से व्यापारियों को दुकानें आवंटित नहीं हो पाई हैं।

अभी भी यहां किसी प्रकार का प्रबंधन सही प्रकार से नहीं हो पाया है जिस कारण दुकानदारों को परेशान होना पड़ रहा है। अभी न तो पूरी तरह से लाइटें लगी हैं और न ही व्यापारियों को बिजली का कनेक्शन मिल पाया है। दुकानों के नंबर भी गलत डाल दिये गये हैं। जिससे दुकानदारों को परेशानी हो रही है। दुकानदारों ने गुरुवार को पटेल मंडप पहुंचे मुख्य विकास अधिकारी व नौचंदी मेला नोडल अधिकारी शशांक चौधरी के सामने भी अपनी समस्याओं को रखा और मेले की तिथि 20 जून तक किये जाने की मांग की है।

मुख्य विकास अधिकारी ने उनकी मांगों को आलाधिकारियों के पास पहुंचाने की बात कही। इसके बाद दुकानदारों ने एक ज्ञापन जिलाधिकारी के नाम का भी उन्हें सौंपा। इस मौके पर मनोज शर्मा, राकेश जैन, नरेन्द्र राष्ट्रवादी, कय्यूम भाई, शहजाद सौफ्टी, सोहन लाल जैन, रोहित जैन आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments