Friday, September 20, 2024
- Advertisement -

पूर्व मंत्री याकूब की फैक्ट्री में 25 लाख की चोरी

  • पुलिस के पहरे में सील फैक्ट्री पर बदमाशों का धावा, गार्डों ने किया मुकाबला
  • गार्डों ने दो बदमाश दबोच कर लोहियानगर पुलिस को सौंपा, दबिश के बाद तीन और चोर किए गिरफ्तार
  • पुलिस की ताबड़तोड़ दबिशें बदमाशों के बाकी तीन साथी पुलिस ने दबोचे, 25 लाख का केबल बरामद

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: संदिग्ध मीट प्रकरण के चलते पुलिस के पहरे में सील की गयी याकूब कुरैशी की हापुड़ रोड स्थित फैक्ट्री पर बदमाशों ने धावा बोल दिया। बसपा सरकार में मंत्री रहे हाजी याकूब की हापुड़ रोड स्थित फैक्ट्री को काफी समय पहले सील किया गया था, वहीं जिस दौरान बदमाशों ने धावा बोला तब वहां जमकर हंगामा हुआ।

दरअसल, लोहिया नगर थाना क्षेत्र के हापुड़ रोड स्थित इस फैक्ट्री की सुरक्षा में तैनात गार्ड बदमाशों से भिड़ गए। वहां जमकर हंगामा हुआ, लेकिन गार्ड के सामने बदमाश ज्यादा देर तक नहीं टिक सके। गार्डों ने दो बदमाश काबू कर लिए, जबकि उनके तीन साथी मौके से फरार गए। बदमाशों ने फैक्ट्री से करीब 25 लाख का केबल चोरी कर लिया था। जो दो बदमाश पकड़े गए थे

उन्हें हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंची लोहिया नगर पुलिस को सौंप दिया गया। बाद में लोहिया नगर पुलिस ने ताबड़तोड़ दबिशें देकर बदमाशों के फरार हुए तीनों साथियों को भी दबोच लिया। उनकी कार भी मौके से बरामद कर ली गई है। बदमाश फैक्ट्री से 25 लाख का केबल लूटने आए थे। उनके कब्जे से केबल भी बरामद कर ली गई है। बदमाश गाजियाबाद और हापुड़ के रहने वाले हैं

उनसे अन्य घटनाओं के बारे में भी जानकारी जुटा जा रही है। थाना प्रभारी कृष्ण पाल का कहना है कि बदमाशों ने सिक्योरिटी गार्ड पर भी हमला किया है। दो बदमाशों को सुरक्षा गार्ड्स ने पिटाई कर पुलिस को सौपें हैं जबकि उनकी निशानदेही पर तीन बदमाशों को पकड़ लिया गया।

दुकान से 10 किलो बादाम, हजारों का कैश चोरी

मेरठ: लिसाड़ी गेट क्षेत्र में बदमाशों ने सोमवार सर्द रात में एक किराना की दुकान का ताला तोड़कर हजारों रुपये का सामान और हजारों का कैश चोरी कर लिया। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र शालीमार गार्डन निवासी रऊफ पुत्र यूसुफ की शालीमार गार्डन गली नंबर-7 में किराना स्टोर है। सोमवार रात रऊफ अपनी दुकान पर 10 बजे ताला लगाकर घर निकल गये थे। आधी रात के बाद बदमाशों ने दुकान का ताला तोड़कर अंदर रखे 10 किलो बादाम, 12 सरसों के तेल के टीन, रिफाइंड 6 पेटी, एक पेटी सरसों का तेल व गल्ले में रखा कैश 15 हजार रुपये लेकर फरार हो गये।

मंगलवार सुबह रऊफ जब दुकान पर पहुंचा तो ताले टूटे देखे। यह व्यापारी ने पुलिस को सूचना दी। लिसाड़ी गेट पुलिस मौके पर पहुंची और व्यापारी से घटना की जानकारी की। व्यापारी ने किराना दुकान में रखे सामान चोरी होने की जानकारी पुलिस को दी। व्यापारी ने पुलिस को चोरी की तहरीर दी है। उधर, पुलिस ने घटना के बाद आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला, लेकिन चोर किसी कैमरे की जद में नहीं आये। ले गए। सुबह पहुंचा तो दुकान के ताले टूटे मिले।

बम ब्लास्ट की सूचना पर शास्त्रीनगर में अफरातफरी

मेरठ: नौचंदी थाना क्षेत्र शास्त्री नगर सेक्टर आठ में बम धमाके का जोरदार विस्फोट होने पर आसपास में हड़कंप मच गया। लोग घरों से बाहर निकल आये। पुलिस सूचना के बाद मौके पर पहुंची तो जानकारी हुई कि एक व्यक्ति ने पटाखे में आग लगाई थी। पटाखे के विस्फोट में व्यक्ति मामूली रुप से झुलस गया। मंगलवार दोपहर शास्त्रीनगर सेक्टर 8 में एक जोरदार धमाका हुआ। धमाके में एक व्यक्ति मामूली रुप से झुलस गया।

धमाके की गूंज इतनी तेज थी कि आसपास घरों की दीवारें और जमीन कांप गई। लोगों ने समझा कि कही आसपास जोरदार बड़ा बम विस्फोट हुआ है। जाग्रति विहार में धमाके की सूचना स्थानीय लोगों ने 112 नंबर पर पुलिस को दी। सूचना के बाद थाना नौचंदी पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल पर लोगों से जानकारी की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूछताछ की।

पुलिस को जानकारी हुई कि एक जीवाराम नाम के व्यक्ति ने सुतली बम पटाखे में आग लगा दी। जिससे ब्लास्ट के बाद जीवाराम का एक हाथ झुलस गया। पटाखे की इतनी तेज आवाज थी कि लोगों ने समझा कि बम ब्लास्ट हुआ है। लेकिन बाद में जानकारी हुई कि एक व्यक्ति ने सुतली बम में आग लगाई थी। उधर बम से झुलसे जीवाराम को मामूली उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bamboo Marmalade: बीमारियों का रामबाण इलाज है बांस का मुरब्बा, यहां जानें खाने के फायदे

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

खेल-खेल में कराएं बच्चे को होमवर्क

मीताली जैन क्या आपका बच्चा भी होमवर्क करने में आनाकानी...

भला व्यक्ति

एक बार एक धनी पुरुष ने एक मंदिर बनवाया।...

इलेक्टॉनिक वॉरफेयर भविष्य के लिए खतरनाक

लेबनान बेरुत में एक दिन पहले पेजर और उसके...

बाढ़ खलनायक नहीं होती

साल के दस महीने लाख मिन्नतों के बाद जब...
spot_imgspot_img