- आनन-फानन में अधिकारियों ने बुलाई सुपरवाइजर की मीटिंग
- कार्य में तेजी लाने के लिए दिए निर्देश, लापरवाह कर्मचारियों को कार्रवाई के लिए चेताया
- मतदाता पहचान पत्र से आधार लिंक में मेरठ के फिसड्डी रहने पर
जनवाणी संवाददाता |
रोहटा: मतदाता पहचान पत्र से आधार कार्ड लिंक में मेरठ जिले के फिसड्डी रहने की खबर बुधवार को दैनिक जनवाणी में प्रकाशित हुई तो निर्वाचन अधिकारी से लेकर बीएलओ तक के पैरों तले की जमीन हिल गई। इसे लेकर आनन-फानन में जिले भर के निर्वाचन आयोग के नोडल आॅफिसर में सुपरवाइजर की बैठक बुलाकर पहचान पत्र लिंक कराने के लिए में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही लापरवाही बरतने पर बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई के लिए भी चेताया गया।
बुधवार को दैनिक जनवाणी ने प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया कि मतदाता पहचान पत्र से आधार कार्ड लिंक में मेरठ फिसड्डी। इस खबर को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी से लेकर बीएलओ तक में हड़कंप मच गया। खबर को संज्ञान लेकर मेरठ सदर, सरधना व मवाना के निर्वाचन आयोग के नोडल अफसरों व संबंधित उपजिलाअधिकारी व तहसीलदार द्वारा आनन-फानन में मीटिंग का आयोजन किया गया।
देर शाम हुई तहसील स्तर पर मीटिंग में सुपरवाइजर को तलब किया गया और दैनिक जनवाणी की खबर दिखा कर उसका संज्ञान लेकर कार्य में तेजी लाने के लिए निर्देश दिए गए। इसे लेकर तहसीलदार व निर्वाचन आयोग के नोडल अधिकारियों ने सुपरवाइजर से सख्त नाराजगी जगजाहिर करते हुए कहा कि मतदाता पहचान से आधार लिंक में स्थिलता बर्ती जा रही है। जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इसे लेकर अधिकारियों ने सुपरवाइजरों निर्देश देते हुए कहा कि इस कार्य में तुरंत तेजी लाई जाए और लापरवाह कर्मचारियों अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाए। इसे लेकर अधिकारियों ने चेतावनी कहा कि लापरवाही अलावा अन्य कर्मचारियों के लाभ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। खबर को लेकर दिल पर बीएलओ स्तर से लेकर सुपरवाइजर तक में हड़कंप रहि और दैनिक जनवाणी की खबर मेरठ जिले के तमाम निर्वाचन आयोग के ग्रुप में अधिकारियों के वाट्सऐप पर इधर से उधर दौड़ती रही।
मेरठ जिले के फिसड्डी होने की खबर को लेकर शर्मसार हुए अधिकारी भी मैदान में उतार आए हैं और आगामी चार सितंबर को लगने वाले बूथ में कमर कसकर प्रतिशत बढ़ाने के लिए सुपरवाइजर व बीएलओ को निर्देशित किया गया है। अधिकारियों ने साफ तौर पर कहा कि मेरठ अभी तक फिसड्डी चल रहा है।
इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा आगामी चार सितंबर को बूथ पर बीएलओ मतदाता पहचान पत्र से आधार लिंक का कार्य लाने में तेजी बरते। उन्होंने कहा कि अभी तक 20% भी कार्य पूरा नहीं हो पाया बड़े शर्म की बात है। इसे लेकर नए वोट बनाने के लिए भी अधिकारियों के कर्मचारियों को हिदायत दी। कुल मिलाकर दैनिक जनवाणी की खबर को लेकर बुधवार को दिनभर मतदाता पहचान पत्र से आधार लिंक करने वाले कर्मचारियों निर्वाचन आयोग के अधिकारी में हड़कंप की स्थिति रही।